नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा हमला बोला हैं. उन्होंने राहुल गांधी की उस तस्वीर पर निशाना साधा है जिसमें वह एक बच्चे के साथ भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे है जोकि चंद्रशेखर आजाद की वेशभूषा में दिखाई दे रहा है. चुग ने कहा कि वह बालक उल्टा जनेऊ पहने हुए है और इस बात से हैरान हूं कि उसका इतनी ठंड में कांग्रेस दुरुपयोग कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘इस यात्रा के यात्री कैसे कैसे हैं… भारत तेरे टुकड़े होंगे कहने वाला कन्हैया कुमार, दिल्ली का एक यात्री जगदीश टाइटलर जो सरेआम कहता है कितने सिख मारे, एक यात्री है जम्मू कश्मीर लश्कर-ए-तैयबा का नेता और अभी अभी जानकारी मिली है कि एक सहयात्री विजय कुमार जो कठुआ में 7 साल की बच्ची के साथ रेप के आरोपी की मदद कर रहा था. ऐसे लोग जुड़ रहे हैं. इससे कुछ नहीं होने वाला है. यह केवल और केवल एक ट्रेडमिल वर्क है. ट्रेडमिल का धावक चाहे जितना मर्जी दौड़े, लेकिन उसको कोई मंजिल नहीं मिलती. वह किसी गंतव्य तक नहीं पहुंचता. राहुल चाहे जितना दौड़ें मंजिल नहीं मिलने वाली.
बीजेपी नेता ने कहा, ‘राहुल गांधी की पूरी यात्रा में कोई पॉलिटिकल आदमी नहीं आया, केरल से लेकर तमिलनाडु, यूपी और बिहार कोई सहयोगी दल इनके साथ नहीं आया. यह केवल तमाशा है उससे ज्यादा कुछ नहीं.
राम मंदिर को लेकर जगदानंद के बयान पर भड़के तरुण चुग
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राम मंदिर पर दिए बयान पर तरुण चुग ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप 130 करोड़ लोगों की आस्था के केंद्र को नफरत की दीवार कह रहे हैं. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मंदिर निर्माण के आंदोलन में आपने पग-पग पर रोड़े अटकाए, विरोध किया, राम मंदिर का फैसला आ गया तो आप अदालत में अटकाने का प्रयास करते रहे. अभी भी आपके पेट में दर्द उठ रहा है.’
उन्होंने कहा, ‘राम तो पग-पग, कण-कण में बसे हुए हैं, लेकिन भगवान राम के अस्तित्व पर प्रश्न किसने उठाया, किसने कोर्ट में लिखित हलफनामा दिया कि राम तो हुए ही नहीं… यह तो महज एक कोरी कहानी है… उनके अस्तित्व को ही ना करते रहे. यह भारत की धरती है यहां हमने कभी किसी का कोई अपमान नहीं किया, लेकिन भगवान श्रीराम का अपमान करना हमारी संस्कृति और सभ्यता का अपमान करना एक जैसा है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved