• img-fluid

    COVID-19 : राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, ‘एक तो महामारी, उस पर प्रधान अहंकारी’

  • May 23, 2021

    नई दिल्‍ल। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2.40 लाख दैनिक मामले सामने आए तो वहीं 3741 मरीजों की मौत हो गई। इस बीच ब्लैक फंगस नामक इंफेक्शन ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया है। अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोरोना वायरस वैक्‍सीन और ब्‍लैक फंगस की दवा की किल्‍लत को लेकर केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है।

    उन्होंने अपने ट्वीट में एक आर्टिकल शेयर करते हुए कहा, ” एक तो महामारी और उस पर प्रधान अहंकारी”। वहीं इस ट्वीट के साथ शेयर किए गए आर्टिकल में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक सुरेश जाधव के सरकार पर बड़ा आरोप लगाने की बात कही गई है। आर्टिकल में कहा गया है कि जाधव ने सरकार के उपर वैक्सीन अभियान के दौरान उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक और WHO के गाइडलाइन को ध्यान में रखने का आरोप लगाया है।

    मालूम हो कि राहुल पहले भी वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र पर निशाना साध चुकी है। बीते शनिवार को ही उन्होंने अपने एक ट्वीट में ‘मोदी सिस्टम के कुशासन’ को जिम्‍मेदार ठहराया। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि इस संकट से जूझने के लिए ‘पीएम ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे।’

    वैक्‍सीनेशन में 50 प्रतिशत की गिरावट
    देश में पिछले एक सप्ताह से कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है। अप्रैल में जब से दूसरी लहर का प्रकोप शुरू हुआ, तब से वैक्‍सीनेशन तेज किया गया था। 10 अप्रैल को 36,59,356 लोगों को एक दिन में वैक्सीन की डोज लगाई गई थी, लेकिन इसके बाद आंकड़ा गिरने लगा। 21 मई को 24 घंटे में वैक्सीन की 17,97,274 डोज लगाई गईं। इन 40 दिनों के अंदर वैक्सीनेशन में 50 फीसदी यानी आधे की गिरावट दर्ज की गई। अलग-अलग राज्यों से आ रही खबरों के मुताबिक, उनके पास वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है।

    Share:

    जिज्ञासा और संशय

    Sun May 23 , 2021
    हृदयनारायण दीक्षित संशय ज्ञान यात्रा का मुख्य उपकरण है। लेकिन यह चित्त को स्थिर नहीं होने देता। जीवन रहस्यों के अध्ययन संशय के कारण निष्कर्ष तक पहुंचते हैं। नए प्रश्न उठाते हैं। जानता हूँ कि संशय व्यथा देते हैं तो भी मैं संशयों को महत्वपूर्ण मानता हूँ। संशय और प्रश्नाकुलता की व्यथा रचनात्मक भी होती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved