• img-fluid

    राहुल गांधी का अहंकार बड़ा और समझ छोटी, उन्होंने OBC समाज का किया अपमान- जेपी नड्डा

  • March 24, 2023

    नई दिल्लीः मोदी सरनेम मानहानि केस में कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने और 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद से भाजपा लगातार उन पर हमलावर है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को सिलसिलेवार ट्वीट के जरिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने लिखा, ‘ओबीसी समुदायों की तुलना चोरों से करके राहुल गांधी अपनी दयनीय और जातिवादी मानसिकता का परिचय दिया है. हालांकि, उनकी नवीनतम करतूत आश्चर्यजनक नहीं है. पिछले कई वर्षों से उन्होंने हमेशा राजनीतिक विमर्श के स्तर को कम किया है.’

    जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में कहा, ‘झूठ बोलना, व्यक्तिगत टिप्पणियां करना और नकारात्मक राजनीति राहुल गांधी की पुरानी आदत है. अगर 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले का समय याद करें, वह नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष थे और चुनाव पूर्व हर राजनीतिक जनसभा या मंच पर उनका मुख्य मुद्दा था, मनगढंत राफेल घोटाला. वह जहां भी गए, उन्होंने इसके बारे में बात की. राहुल गांधी की नकारात्मक राजनीति और मनगढ़ंत राफेल घोटाले को अदालत में करारा झटका लगा. हमारे देश के सर्वोच्च न्यायालय ने राफेल मुद्दे पर एक बहुत स्पष्ट फैसला दिया और राहुल गांधी के उठाए गए मनगढ़ंत भ्रष्टाचार के हौवा पर विश्वास नहीं किया.’


    जेपी नड्डा ने कहा, ‘राहुल गांधी के चौकीदार चोर है नारे और पीएम मोदी के खिलाफ उनकी टिप्पणियों की खुद वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और उसके सहयोगी दलों ने आलोचना की. वास्तव में, इस मुद्दे को कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में भी उठाया गया था, जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कथित तौर पर इस पर नाखुशी भी व्यक्त की थी. अब राहुल गांधी पूरे ओबीसी समुदाय को चोर कहते हैं. अदालतों में उनकी इस टिप्पणी की आलोचना होती है, लेकिन वह माफी मांगने से इनकार कर देते हैं, जिससे पता चलता है कि ओबीसी के लिए उनकी नफरत कितनी गहरी है. भारत की जनता ने उन्हें 2019 में माफ नहीं किया, 2024 में सजा और कड़ी होगी.’

    Share:

    20 करोड़ की रेल सुरंग हो गई 193 करोड़ रु. की

    Fri Mar 24 , 2023
    इंदौर (Indore)। रेल प्रशासन (railway administration) की लापरवाही के कारण इंदौर-दाहोद (Indore-Dahod) नई लाइन के लिए टीही-पीथमपुर (Tihi-Pithampur) के बीच बनने वाली पहली सुरंग की लागत बढक़र 193 करोड़ रुपए तक जा पहुंची है। 2010-11 के दौरान इसके निर्माण की लागत 20 करोड़ रुपए आंकी गई थी, लेकिन इतने साल में रेलवे तीन किलोमीटर लंबी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved