नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को संसद में केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी बजट सत्र (budget session) के 6वें दिन लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया. राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा के जरिए बहुत कुछ सीखने को मिला. देश की जनता को सुनने का मौका मिला. राहुल गांधी ने इस दौरान महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना, अडाणी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
राहुल ने कहा कि यात्रा में हम लोगों की आवाज सुन रहे थे. कोई अपनी बात कहता था, वो बताता था कि वह बेरोजगार है. हम उससे पूछते थे कि वह बेरोजगार क्यों है. हम विपक्ष की भी भूमिका निभा लेते थे. लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा के दौरान जनता से बात करने का, उनकी समस्याएं सुनने का मौका मिला. राहुल ने कहा कि अभी आपने अग्निवीर योजना की तारीफ की. लेकिन बेरोजगार युवा जो सेना में भर्ती के लिए सुबह 4 बजे सड़कों पर दौड़ लगाता है, वो इस बात से सहमत नहीं है. इन लोगों का कहना है कि हमें चार साल के बाद सेना से बाहर निकाल दिया जाएगा. राहुल गांधी ने कहा, ”सेना के रिटायर अफसर कह रहे हैं कि अग्निवीर योजना आर्मी की योजना नहीं है. यह योजना आरएसएस की ओर से आई है. गृह मंत्रालय से आई है. यह सेना पर थोपी गई है. अजीत डोभाल ने थोपी है. राहुल गांधी ने कहा कि समाज में इतनी बेरोजगारी है कि अग्निवीर के बाद समाज में हिंसा बढ़ेगी.”
राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किसान मिलने आए. वह पीएम किसान बीमा योजना की बात करते थे. वह कहते थे कि हम पैसा भरते हैं, लेकिन तूफान, आंधी आती है. पैसा चला जाता है. हमारी जमीन छीन ली जाती है, ठीक पैसा नहीं मिलता. बहुत सारी चीजें हमें सुनने को मिलीं, लेकिन मुख्य मुद्दे बेरोजगारी, महंगाई और किसानों से जुड़े हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि ‘मैंने यात्रा की. इस दौरान तमिलनाडु, केरल से हिमाचल तक हर राज्य में एक ही नाम सुनने को मिला. अडानी, अडानी, अडानी.” राहुल गांधी ने कहा कि युवा ये पूछ रहे थे कि अडानी की तरह स्टार्टअप शुरू करना है हमें भी. क्योंकि अडानी जिस बिजनेस में हाथ डालते हैं, उसी में सफल हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि अडानी पहले दुनिया के अमीरों में 609वें नंबर पर थे. लेकिन कौन सा जादू हुआ कि नौ साल में वह नंबर दो पर पहुंच गए. लोगों ने पूछा कि आखिर यह सफलता कैसे मिली? और इनका भारत के PM के साथ क्या रिश्ता है? राहुल ने कहा कि मैं बताता हूं कि यह रिश्ता काफी साल पहले शुरू हुआ, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के CM थे. उन्होंने पीएम मोदी की एक पुरानी तस्वीर निकाली. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अडानी 2014 में दुनिया के अमीरों में 609वें नंबर से बहुत कम समय में दूसरे नंबर तक पहुंच गए. असली मैजिक तब शुरू हुआ जब मोदीजी दिल्ली आए.
राहुल गांधी ने मोदी सरकार की विदेश नीति पर भी सवाल उठाए. राहुल ने दावा किया कि पीएम मोदी के विदेशी दौरों के दौरान अडानी को फायदा पहुंचाया जाता है. राहुल ने कहा, पीएम ऑस्ट्रेलिया जाते हैं और जादू से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अडानी को लोन दे देता है. मैं उदाहरण दे रहा हूं, मोदी जी पूरी दुनिया में जाते हैं, वहां क्या होता है. बांग्लादेश जाते हैं, वहां बांग्लादेश में इलेक्ट्रिसिटी बेचने का फैसला होता है, कुछ दिन बाद बांग्लादेश 25 साल का कॉन्ट्रैक्ट अडानी के साथ कर लेता है. राहुल ने कहा कि श्रीलंका में पीएम मोदी द्वारा दबाव डालकर अडानी को प्रोजेक्ट दिलाया जाता है. राहुल गांधी ने कहा कि ये अडानी की विदेश नीति है.
राहुल गांधी ने कहा कि युवा हमसे पूछ रहे हैं कि अडानी सिर्फ 8-10 सेक्टर्स में हैं. ऐसे में उनकी संपत्ति 2014 में 8 बिलियन डॉलर से 2022 में 140 बिलियन डॉलर कैसे पहुंच गई. राहुल गांधी ने कहा कि एक नियम था, जिसके पास हवाई अड्डों का पूर्व अनुभव नहीं है, उन्हें एयरपोर्ट के विकास में शामिल नहीं किया जाता. भारत सरकार ने यह नियम बदल दिया. राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई, उसमें लिखा था कि अडानी की भारत के बाहर शेल कंपनी है, सवाल है कि शेल कंपनी किसकी है? हजारों करोड़ रुपया शेल कंपनी भारत में भेज रही है यह किसका पैसा है? क्या यह काम अडानी फ्री में कर रहे हैं?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved