• img-fluid

    राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी, की ये मांग

  • February 03, 2023

    नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में हो रही टारगेटेड किलिंग पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को ओपन लेटर लिखकर कदम उठाने की उम्मीद जताई है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि सरकारी अधिकारी कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) पर घाटी में काम करने के लिए दवाब बना रहे हैं.

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी शेयर करते ट्वीट करके लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मिलकर अपने दुखद हालात बताए. आतंकियों की टारगेटेड किलिंग के शिकार कश्मीरी पंडितों को बिना सुरक्षा गारंटी घाटी में जाने के लिए विवश करना निर्दयी कदम है. आशा है, आप इस विषय में उचित कदम उठाएंगे.”


    राहुल गांधी ने चिट्ठी में लिखा सरकार के अधिकारी कश्मीरी पंडितों को घाटी में काम पर जाने के लिए मजबूर कर रही है. मौजूदा हालातों में सुरक्षा और सलामती री पक्की गारंटी के बिना नहीं किया जा सकता. उन्होंने आगे लिखा कि स्थिति ठीक होने तक सरकार कश्मीरी पंडित कमर्चारियों को दूसरे प्रशासकीय और जनसुविधा के काम में लगा सकती है.

    राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखे ओपन लेटर में लिखा कि कश्मीरी पंडितों को जब अपनेपन की उम्मीद है तो उपराज्यापाल मनोज सिन्हा इनके लिए भिखारी जैसे शब्द इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि कश्मीरी पंडितों को मैंने पूरा भरोसा दिया है कि उनकी मांग आप (पीएम मोदी) तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा. इस कारण राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी. बता दें कि हाल ही में राजौरी में हुए आतंकी हमले में कई लोगों की जान गई थी. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर में ही समाप्त हुई थी.

    Share:

    3 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

    Fri Feb 3 , 2023
    1. अमूल का दूध फिर महंगा, 3 रुपए लीटर बढ़े दाम गुजरात की कंपनी अमूल (Gujarat company Amul) ने एक बार फिर दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. दूध की कीमत (price of milk) 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी गई है. यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा. इस बढ़ोतरी के बाद अमूल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved