img-fluid

राहुल गांधी भाग लेंगे कर्नाटक में बसवा जयंती समारोह में

April 22, 2023


बेंगलुरू । राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कर्नाटक में (In Karnataka) बसवा जयंती समारोह में (In Basava Jayanti Celebrations) भाग लेंगे (Will Participate) । कांग्रेस ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लिंगायत समुदाय तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए राज्य के बागलकोट जिले के कुडाला संगमा में बसवा जयंती समारोह में भाग लेने के लिए राहुल गांधी को शामिल किया है।


बसवा जयंती 23 अप्रैल को राज्य भर में लिंगायत समुदाय द्वारा एक त्योहार के रूप में मनाया जाता है। सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि कांग्रेस, जो भाजपा के वरिष्ठ लिंगायत नेताओं जगदीश शेट्टार और लक्ष्मण सावदी के शामिल होने के बाद भाजपा के लिंगायत वोट बैंक को तोड़ने के लिए उत्साहित है, इस अवसर पर समुदाय को लुभाने के लिए तैयार है।

गुरु बसवन्ना (12वीं शताब्दी के समाज सुधारक जिन्होंने लिंगायत धर्म की स्थापना की) की समाधि कुदाल संगम में स्थित है। कांग्रेस कार्यक्रम के जरिए यह संकेत देना चाहती है कि वह लिंगायतों के साथ है। सूत्रों के मुताबिक, कार्यक्रम का आयोजन किसी संगठन ने किया है न कि पार्टी ने। केपीसीसी प्रचार अभियान के अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम.बी. पाटिल ने राहुल गांधी की मेजबानी और कार्यक्रमों के आयोजन की सभी प्रमुख जिम्मेदारियां संभाली हैं।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष संगमेश्वर मंदिर और बासवन्ना की समाधि जाएंगे। बाद में उनका कार्यक्रम स्थल पर आयोजित बसवा जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। सूत्रों ने बताया कि समुदाय को संदेश भेजने के लिए कांग्रेस के सभी लिंगायत नेता राहुल गांधी के साथ कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Share:

अमेरिका में अब ये बीमारी मचा रही तांडव, 19 हजार से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

Sat Apr 22 , 2023
डेस्क: दुनिया के सबसे संपन्न व शक्तिशाली देशों में से एक अमेरिका में कोरोनावायरस (Coronavirus) ने लाखों लोगों की जिंदगियां लील ली थीं. वहां अब भी कोरोना के केसेस मिल रहे हैं. हालांकि, इस सीजन में वहां फ्लू (Influenza) का प्रकोप ज्यादा दिख रहा है, जिसने करोड़ों लोगों को प्रभावित किया है. और, हजारों लोगों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved