img-fluid

30 सितंबर को शाजापुर जिले के कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के पोलायकला आएंगे राहुल गांधी

September 27, 2023


भोपाल । राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 30 सितंबर को (On September 30) शाजापुर जिले के कालापीपल विधानसभा क्षेत्र (Kalapipal Assembly Constituency of Shajapur District) के पोलायकला (Polyakala) आएंगे (Will Come) । वे यहां जन आक्रोश यात्रा में हिस्सा लेने के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे।


मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेताओं की आमद बढ़ रही है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद अब राहुल गांधी भी राज्य के दौरे पर आने वाले हैं। राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ग्वालियर और जबलपुर में जनसभाओं को संबोधित कर चुकी हैं।

राज्य में कांग्रेस सात स्थानों से जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है। उनमें से एक यात्रा मालवा में विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के नेतृत्व में निकल रही है। यह यात्रा 30 सितंबर को कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में रहेगी और यहां राहुल गांधी यात्रा में शामिल होने के साथ जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।

राज्य में भाजपा के साथ कांग्रेस के नेताओं की भी सक्रियता बढ़ रही है। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम बड़े नेता राज्य का दौरा कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी दौरे कर रहे हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का यह पहला दौरा है।

Share:

उज्जैन रेप केस में नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कहा- जांच के लिए SIT का गठन, हिरासत में...

Wed Sep 27 , 2023
उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन (ujjain) में 12 वर्षीय नाबालिग लड़की से रेप (Rape of minor girl) की घटना के बाद प्रदेश की राजनीति में काफी बवाल मचा हुआ है. अब यह मामला केवल एमपी का नहीं रहा, इस पर देशभर से बयान आ रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved