img-fluid

राहुल गांधी तेरा दादी वाला हाल होगा; भाजपा के सिख नेता ने दी धमकी, वीडियो दिखा कांग्रेस का दावा

September 12, 2024

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सिखों (Sikh) को लेकर दिए गए बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। भारत (India) में सिखों को धार्मिक स्वतंत्रता नहीं होने का आरोप लगाने के बाद भाजपा (BJP) के सिख नेताओं (Sikh leader) ने बुधवार को दिल्ली में राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस (Congress) का आरोप है कि इस दौरान भाजपा नेता और पूर्व विधायक (Former legislator) तरविंदर सिंह मारवाह (Tarvinder Singh Marwah) ने राहुल गांधी को इंदिरा गांधी वाला हाल होने की धमकी दी। कांग्रेस पार्टी ने इसका वीडियो भी शेयर किया है।



कांग्रेस पार्टी ने एक्स हैंडल पर 11 सेकेंड का एक वीडियो शेयर करते हुए यह आरोप लगाया है। कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए धमकी देने वाले नेता पर कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस ने लिखा, ‘दिल्ली BJP का नेता और पूर्व विधायक, तरविंदर सिंह मारवाह ने आज प्रदर्शन के दौरान कहा-‘राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ’ BJP का ये नेता खुलेआम देश के नेता प्रतिपक्ष की हत्या की धमकी दे रहा है। नरेंद्र मोदी जी अपने पार्टी के इस नेता की धमकी पर आप चुप नहीं रह सकते हैं। ये बेहद गंभीर मामला है। आपके पार्टी के नफरत की फैक्ट्री का ये प्रोडक्ट है। इस पर कार्रवाई करनी ही होगी।

खबर लिखे जाने तक इस पर भाजपा की प्रतिक्रिया नहीं आई थी। हालांकि, एक्स पर जवाब देते हुए कई लोगों ने कांग्रेस को यह जरूर याद दिलाया कि मारवाह कांग्रेस के ही नेता थे और राहुल गांधी भी उनकी तारीफ करते थे। कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि मारवाह का इशारा इंदिरा गांधी की हत्या की ओर था। ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री और राहुल गांधी की दादी की हत्या उनके सिख अंगरक्षकों सतवंत सिंह और बेअंत सिंह ने कर दी थी।

गौरतलब है कि मारवाह दो साल पहले तक कांग्रेस के ही नेता थे। जुलाई 2022 में वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। तरविंदर सिंह मारवाह जंगपुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर तीन बार विधायक रह चुके हैं। खुद राहुल गांधी ने 2020 में विधानसभा चुनाव के दौरान तरविंदर सिंह की तारीफ की थी। मारवाह के लिए जंगपुरा में रैली करते हुए राहुल गांधी ने उनकी बहादुरी की तारीफ की थी। राहुल ने कहा था कि मारवाह ने पाकिस्तान में जाकर हिन्दुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था और वहां जेल तक में गए।

Share:

आयरलैंड ने इंग्लैंड को 3 विकेट से चटाई धूल, आयरिश टीम की अंग्रेजों पर मात्र दूसरी जीत

Thu Sep 12 , 2024
नई दिल्‍ली । 275 रनों से वनडे मुकाबला(ODI match) हारने के बाद कोई भी टीम बैकफुट(Team Backfoot) पर चली जाती है, ऐसी हार के बाद सीरीज (Series)तो छोड़ो अगला मैच जीतने(win the match) का खयाल उनके जहन में नहीं आता। मगर इसके विपरीत आयरलैंड की वुमेंस टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन कर 23 साल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved