भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सबसे करीबी दोस्त माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बीच अब दूरियां और बढ़ गई हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के दल बदलने के बाद भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का सिंधिया प्रेम बार-बार उभर कर सामने आ रहा था, लेकिन हाल की एक घटना के बाद अब दोनों नेताओं के रास्ते पूरी तरह अलग-अलग नजर आ रहे हैं. पूरा मामला राजीव गांधी की पुण्यतिथि (Rajiv Gandhi death anniversary) से जुड़ा हुआ है.
दरअसल, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी(BJP) में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Former Prime Minister Rajiv Gandhi) को आधुनिक भारत का निर्माता और भारत रत्न कहकर संबोधित किया था, लेकिन बाद में अपने पहले ट्वीट में सुधार करते हुए दूसरा ट्वीट कर राजीव गांधी के साथ भारत रत्न और आधुनिक भारत का निर्माता जैसे शब्दों को हटा लिया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved