नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को कर्नाटक के मांड्या में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं और राहुल गांधी व अन्य कांग्रेसियों के साथ पदयात्रा की. सोनिया ने मांड्या जिले के डाक बंगला इलाके से पदयात्रा शुरू की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने उनके जूते के फीतों को बांधा.
भारत जोड़ो यात्रा में सोनिया गांधी के पहुंचने पर राहुल गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी जी ने हमेशा लोकतंत्र और सद्भाव को ही कांग्रेस पार्टी की आधारशिला के रूप में सशक्त किया है. वह आज देश में उन्हीं मूल्यों की रक्षा के लिए चल रहीं हैं. मुझे गर्व है कि मैं उनके साथ चल रहा हूं.’
कर्नाटक के मांड्या में भारत जोड़ो यात्रा में सोनिया गांधी को देखकर कांग्रेस समर्थकों का उत्साह बेहद बढ़ गया. इस दौरान कुछ समर्थक उनके पास तक पहुंचे और सोनिया गांधी के पैर भी छूए.
भारत जोड़ो यात्रा में सोनिया गांधी के पहुंचने पर राहुल गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी जी ने हमेशा लोकतंत्र और सद्भाव को ही कांग्रेस पार्टी की आधारशिला के रूप में सशक्त किया है. वह आज देश में उन्हीं मूल्यों की रक्षा के लिए चल रहीं हैं. मुझे गर्व है कि मैं उनके साथ चल रहा हूं.’
कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा की तस्वीरें शेयर करके लिखा है, ‘ये जो चेहरे की मुस्कान है, उसकी ताकत हिंदुस्तान है. कहा जाता है कि जब आप अच्छे काज के लिए निकलते हो, तो चेहरे से मुस्कान गायब नहीं होती.’
राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत की थी. इन दिनों यात्रा कर्नाटक में है. यात्रा का समापन अगले साल की शुरुआत में कश्मीर में होगा. इस यात्रा के तहत कुल 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.
कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मांड्या में सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी, डीके शिवकुमार, केसी वेणुगोपाल और सिद्धारमैया भी मौजूद रहे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved