भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को इच्छाधारी चुनावी हिन्दू बताया है। उन्होंने कहा, चुनाव आते ही वे मंदिर जाने लगते हैं। उन्होंने चुनाव के वक्त झूठे चुनावी वायदे करने के भी आरोप लगाए। मिश्रा मंगलवार को नियमित प्रेस ब्रीफिंग (regular press briefings) में बोल रहे थे। उन्होंने राहुल गांधी पर झूठ बोलने के भी आरोप लगाए।
मिश्रा ने कहा, चुनाव आने पर राहुल गांधी जी सिर्फ झूठे चुनावी वायदे करते हैं और इस बात को गुजरात के साथ पूरे देश की जनता अच्छी तरह जानती है। मिश्रा ने कहा, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भी राहुलजी ने 10 दिनों में किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का झूठा वादा किया था। उन्होंने दस दिन में मुख्यमंत्री बदलने को भी कहा था, लेकिन मुख्यमंत्री तो नहीं बदले, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जरूर बदल गए।
इससे पहले गृहमंत्री ने प्रदेश में गैंगस्टर एक्ट और ऑनलाइन गेमिंग पर कानून बनाने की बात भी कही थी। मिश्रा ने कहा था, प्रदेश में ऑनलाइन गेमिंड एक्ट और जुआ एक्ट का दायरा बढ़ाने पर सरकार काम कर रही है। उसमें धाराएं भी बना रहे हैं और इस पूरी प्रक्रिया में तीन महीने का समय लग सकता है। ऐसा ही गैंगस्टर एक्ट पर भी कार्य चल रहा है। यह एक्ट उत्तर प्रदेश में लागू है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved