img-fluid

Rahul Gandhi की Harvard University के प्रोफेसर से हुई बातचीत, कहा- PM बना तो…

April 03, 2021

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में संस्थागत ढांचे पर सत्तापक्ष की तरफ से पूरी तरह कब्जा कर लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि निष्पक्ष राजनीतिक मुकाबला सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार संस्थाएं अपेक्षित सहयोग नहीं दे रही हैं। उन्होंने अमेरिका के जानेमाने शिक्षण संस्थान ‘हार्वर्ड केनेडी स्कूल’ (Harvard Kennedy School) के छात्रों के साथ ऑनलाइन संवाद में असम विधान सभा चुनाव (Assam Assembly Election 2021) के दौरान BJP के एक विधायक की कार से ईवीएम (EVM) मिलने का भी जिक्र किया।

‘इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क खतरे में है’
अमेरिका के पूर्व राजनयिक व हार्वर्ड केनेडी स्कूल के अंबेसडर निकोलस बर्न्स के साथ बातचीत में कांग्रेस की चुनावी असफलता और आगे की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, ‘हम आज ऐसी अलग स्थिति में हैं जहां वो संस्थाएं हमारी रक्षा नहीं कर पा रही हैं जिन्हें हमारी रक्षा करनी है। जिन संस्थाओं को निष्पक्ष राजनीतिक मुकाबले के लिए सहयोग देना है वो अब ऐसा नहीं कर रही हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष की तरफ से संस्थागत ढांचे पर पूरी तरह कब्जा कर लिया गया है।


‘सरकार फीडबैक नहीं लेती’
किसान आंदोलन (Farmers Protest) पर राहुल गांधी ने कहा, जब हमारी सरकार थी तब लगातार फीडबैक लेते थे। चाहे बिजनेस हो किसान हो। मौजूदा सरकार ने फीडबैक लेना बंद कर दिया है। अब जब लोगों को मारा जाता है। हमने सरकार से किसानों से बात कारने एक लिए कहा लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया ही नहीं दी। कृषि में सुधार करना आवश्यक है, लेकिन आप कृषि प्रणाली की नींव पर हमला नहीं कर सकते और आप निश्चित रूप से उनके साथ बातचीत किए बिना कोई ऐसा परिवर्तन नहीं कर सकते।

‘लॉकडाउन से नुकसान हुआ’
इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि सत्तापक्ष से लोगों का मोहभंग हो रहा है और यह कांग्रेस (Congress) के लिए एक अवसर भी है। कोरोना संकट और लॉकडाउन (Lockdown) के असर पर कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैंने लॉकडाउन की शुरुआत में कहा था कि शक्ति का विकेंद्रीकरण किया जाए लेकिन कुछ महीने बाद केंद्र सरकार की समझ में आया, तब तक नुकसान हो चुका था।’ उन्होंने कहा, लॉकडाउन अचानक से लगा दिया गाय था। हर राज्य की जरुरत अलग-अलग है। सरकार को समझने में दो महीने लगे।


प्रधानमंत्री बने तो क्या करेंगे?
यह पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री बनने का मौका मिलने पर उनकी आर्थिक नीति क्या होगी तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि वह नौकरियों के सृजन पर जोर देंगे। अर्थव्यवस्था को गति देने के उपाय से जुड़े सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा, ‘अब सिर्फ एक ही विकल्प है कि लोगों के हाथों में पैसे दिए जाएं। इसके लिए हमारे पास ‘न्याय’ का विचार है।’

‘मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के विकास से चीन को चुनौती संभव’
उन्होंने चीन (China) के बढ़ते वर्चस्व की चुनौती के बारे में पूछे जाने पर कहा कि भारत (India) और अमेरिका (America) जैसे देश लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ ही समृद्धि और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के विकास से बीजिंग की चुनौती से निपट सकते हैं।

Share:

मेरा वैक्सीन-मेरे घर, निजी अस्पतालों को मिल गई ढेरों बुकिंग

Sat Apr 3 , 2021
वैक्सीन पंचमी भी जोर-शोर से मनी… अब आज और कल रविवार को 40 से अधिक टाउनशिप-कालोनियों में लगेंगे कैम्प इंदौर। शहर की सबसे बड़ी टाउनशिप अपोलो डीबी सिटी ( Apollo DB City) से शुरू हुआ वैक्सीनेशन कैम्प (Vaccination Camp)  का अभियान शहरभर में फैल गया। कलेक्टर मनीषसिंह ने वैक्सीन (Vaccine) पंचमी मनवाने के साथ तीन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved