नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष (Former Congress President) और सांसद (MP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) महंगाई (expensiveness) को लेकर लगातार केंद्र सरकार (Central government) पर निशाना साध रहे हैं. राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे भारत की जनता को फर्क पड़ रहा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी-BJP) को कोई फर्क नहीं पड़ता।
राहुल गांधी ने पिछले कुछ महीनों में किराना खर्च में बेहताशा बढ़ोतरी के दावे वाली खबर ट्विटर पर साझा की. राहुल गांधी ने कहा, ‘‘भारत की जनता को फ़र्क़ पड़ रहा है, भारतीय जनता पार्टी को नहीं।’’
इससे पहले राहुल गांधी ने शनिवार को आगाह किया कि महंगाई अभी और बढ़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से देश की जनता को महंगाई से बचाने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया. राहुल गांधी ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने से पहले ही कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि ने गरीबों और मध्यम वर्ग को कुचल दिया था।
उन्होंने कहा, ‘‘यह (महंगाई) और बढ़ेगी क्योंकि कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल 100 डॉलर से अधिक है, खाद्य कीमतों में 22 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है. कोविड ने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को बाधित किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार को अब कार्रवाई करनी चाहिए और लोगों को महंगाई से बचाना चाहिए।’’
सरकार ने सोमवार को जो आंकड़ा जारी किया है उसके मुताबिक कच्चे तेल और गैर-खाद्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि होने से खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में आठ महीने के उच्चतम स्तर 6.07 प्रतिशत पर पहुंच गई। इस दौरान थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर 13.11 प्रतिशत हो गई. यूक्रेन पर 24 फरवरी को रूसी आक्रमण के बाद कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की कीमतों में वृद्धि ने थोक मूल्य सूचकांक पर विपरीत असर डाला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved