नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों के यूरोप (Europe) दौरे के तहत बेल्जियम में हैं, जहां उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध के बारे में केंद्र की मोदी सरकार के रुख का समर्थन किया है. राहुल गांधी ब्रसेल्स में मीडिया से बात कर रहे थे, इस दौरान उनसे पूछा गया कि रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष को लेकर भारत में विपक्ष की क्या राय है?
इस पर राहुल गांधी ने कहा, कुल मिलाकर मुझे लगता है कि विपक्ष, संघर्ष (रूस और यूक्रेन के बीच) पर भारत की वर्तमान स्थिति से सहमत होगा. रूस के साथ हमारे संबंध हैं. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि सरकार वर्तमान में जो कर रही है, विपक्ष का उससे अलग कोई रुख होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved