• img-fluid

    अचानक कमलनाथ के घर पहुंचे राहुल गांधी, लंच पर 2 घंटे हुई चर्चा, पूर्व CM को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

  • October 15, 2024

    भोपाल। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर पहुंचे और साथ में लांच किया। माना जा रहा है कि कमलनाथ को बड़ी जिम्मेदारी (Kamal Nath has a big responsibility) मिल सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कमलनाथ और राहुल गांधी मध्य प्रदेश की कार्यकारिणी पर भी चर्चा की है। इधर दोनों नेताओं के बीच लंच पर प्रदेश की राजनीति मायने निकाले जाने लगे हैं।

    राहुल गांधी और कमलनाथ के बीच करीब 2 घंटे तक लंबी चर्चा हुई है। उनकी चर्चा को मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी को घोषणा के पहले उनकी रायशुमारी से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं मुलाकात के बाद प्रदेश की राजनीति को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं। बता दें कि जीतू पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कार्यकारिणी की घोषणा नहीं हुई है। पहले विधानसभा फिर लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा टलते रही है। प्रदेश में विभिन्न गुटों में बंटे कांग्रेस नेताओं के समर्थकों को संतुष्ट करने के चक्कर में भी नामों की घोषणा में देरी होना भी एक कारण बताया जा रहा है। उनके मुलाकात के बाद प्रदेश की राजनीति को लेकर कई कयास लगाए जा रहे है। मुलाकात के लिए कमलनाथ ने राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया है।


    मप्र कांग्रेस सेवादल में संगठन की सक्रियता बढ़ाने के लिये तथा सेवादल के आगामी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के 9 जिलों में परिवर्तन किया गया है। इस तरह विगत माह से कुल 15 जिला अध्यक्ष बदल दिये गये है। मप्र कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सेवादल की ओर से विभिन्न जिलों में एक दिवसीय कार्यशाला एवं तीन दिवसीय प्रषिक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे है। 12 दिसम्बर को भोपाल में कांग्रेस सेवादल का प्रदेश स्तरीय विशाल महासम्मेलन आयोजित होगा। यादव ने बताया कि 9 जिला अध्यक्षों के अलावा 6 प्रदेश सचिव एवं 6 प्रदेश सह सचिव नियुक्त किये गये है।

    इनको मिली जिम्मेदारी
    सीधी अरविंद कुमार सिंह, उज्जैन शहर-कुलदीप जाट, दतिया मोहनसिंह कुषवाहा, दमोह संजय चौरसिया, आगर देवकरण पाटीदार, धार जितेन्द्र जोशी, सतना शहर आनंद सेन, सतना ग्रामीण बरमेन्द्र सिंह परिहार एवं मैहर अरूण तनय मिश्रा को जिला अध्यक्ष एवं प्रदेष सचिव रकीब खान इंदौर, ओमप्रकाश सिकरवार ग्वालियर, ब्रजकिषोर उपाध्याय मुरैना, अजय नागेष्वर होशंगाबाद, दिनेष कलोसिया इंदौर, चन्द्रषेखर राज बबलू सागर एवं प्रदेश सह सचिव अनिल कुमार शर्मा उज्जैन, बीके नामदेव दतिया, मनीष गोमे उज्जैन, इमरान अंसारी अनूपपुर, रामनिवास शर्मा दतिया, वीरेन्द्र ठाकुर दमोह को नियुक्त किया गया है। उक्त नियुक्ति कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लालजी देसाई की स्वीकृति एवं कांग्रेस सेवादल के सचिव (मप्र. प्रभारी) प्रताप नारायण मिश्रा एवं सह प्रभारी सीएम गौतम की सहमति से की गई है।

    Share:

    बहराइच में कानून-व्यवस्था की स्थिति काबू से बाहर हो जाना चिन्ताजनक - बसपा अध्यक्ष मायावती

    Tue Oct 15 , 2024
    लखनऊ । बसपा अध्यक्ष मायावती (BSP President Mayawati) ने कहा कि बहराइच में (In Bahraich) कानून-व्यवस्था की स्थिति काबू से बाहर हो जाना (Law and Order Situation is out of control) चिन्ताजनक है (Is Worrying) । मायावती ने बहराइच की घटना को लेकर कहा कि सरकार ने जिम्मेदारी निभाई गयी होती तो बहराइच की घटना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved