• img-fluid

    झारखंड के गोड्डा में फंसे राहुल गांधी, हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से रोका गया

  • November 15, 2024

    गोड्डा। झारखंड (Jharkhand) में 20 नवंबर को होने वाले मतदान (Voting) को लेकर चुनाव अभियान जोरों पर है। बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) समेत सभी पार्टियों के बड़े नेता अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के हक में वोट मांग रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader Opposition) शुक्रवार को गोड्डा में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार, झारखंड के गोड्डा (Godda) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) करीब डेढ़ घंटे से फंसे हुए हैं। हेलीकॉप्टर (Helicopter) को ATC से क्लीयरेंस नहीं मिल पा रहा है। इसकी वजह से हेलीकॉप्टर को उड़ान (Flying) भरने की अनुमति नहीं है।


    नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को ATC से मंजूरी न मिलने के कारण महागामा से उड़ान भरने से रोक दिया गया। इसकी वजह से वह हेलीकॉप्टर में काफी देर तक बैठे रहे और उड़ान भरने का इंतजार करते रहे। वहीं, कांग्रेस ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को जान बूझकर रोकने का आरोप लगाया है। झारखंड की मंत्री और महागामा से कांग्रेस उम्मीदवार दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को पिछले 1.30 घंटे से उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जा रही है। यह तानाशाही के अलावा कुछ नहीं है। राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को इसलिए रोका गया है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवगढ़ में हैं और उनकी सभा के कारण हेलीकॉप्टर को उड़ने से रोका जा रहा है।

    Share:

    नाबालिग पत्नी के साथ संबंध बनाना भी बलात्कार होगा- बॉम्बे हाईकोर्ट

    Fri Nov 15 , 2024
    मुंबई। बॉम्बे (Bombay) हाई कोर्ट (High Court) ने एक मामले की सुनवाई करते हुए 18 वर्ष से कम उम्र की पत्नी (Wife) के साथ बिना सहमति के यौन संबंध (Sexual Intercourse) बनाने को बलात्कार (Rape) करार दिया है। इसके अलावा कोर्ट ने इस अपराध के लिए 10 साल कैद की सजा पाने वाले व्यक्ति की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved