img-fluid

लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण पर भाजपा सांसद ने दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

February 03, 2022


नई दिल्ली । भाजपा सांसद (BJP MP) निशिकांत दुबे (Nishikant Dube) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भाषण (Speech) पर उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन (Breach of Privilege) और सदन की अवमानना करने (Contempt the House) का नोटिस दिया (Gave Notice) है।


राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोक सभा में विपक्ष की तरफ से चर्चा की शुरूआत करते हुए बुधवार को राहुल गांधी द्वारा केंद्र और राज्यों के संबंधों पर दिए गए बयान की आलोचना करते हुए भाजपा सांसद ने लोक सभा अध्यक्ष को राहुल गांधी के खिलाफ यह नोटिस दिया है।निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के भाषण का हवाला देते हुए कहा है कि राहुल गांधी ने संसद में केन्द्र और राज्य के संबंध में गलत बयानबाजी कर देश को तोड़ने की साजि़श की है। भारत में राज्य की सीमा संसद तय करती है विधानसभा को राज्य की सीमा निर्धारित करने का अधिकार नहीं है।

दुबे ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी की मानसिकता जिन्ना के दो राष्ट्र के सिद्धांत की है। लोकसभा में दिया उनका भाषण देश को टुकड़ों में बांटने की साजिश है और इसलिए उन्होंने उनके खिलाफ लोक सभा अध्यक्ष को विशेषाधिकार हनन, गलतबयानी और सदन की अवमानना का नोटिस दिया है।

दुबे ने राहुल गांधी पर बाबा साहेब के संविधान का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह अमेरिका नहीं भारत है जिसमें राज्य, केंद्र शासित प्रदेश व नए मिले भूभाग को मिलाकर देश बना है।राहुल गांधी को भारतीय संविधान पढ़ने की सलाह देते हुए भाजपा सांसद ने पूछा कि जब आंध्र प्रदेश को काटकर तेलंगाना बनाया गया तो उनकी केंद्र सरकार ने विधानसभा के विरोध को किस आधार पर दरकिनार कर अलग राज्य बनाया था?

Share:

आजाद समाज पार्टी के 100 समर्थकों पर कोड उल्लंघन का मामला दर्ज

Thu Feb 3 , 2022
मुजफ्फरनगर । पूर्व मंत्री और अब पुरकाजी निर्वाचन क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी (ASP) की उम्मीदवार (Candidate) उमा किरण (Uma kiran) सहित लगभग 100 समर्थकों (100 supporters) पर एक रैली में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन (Code Violation) के आरोप में छपर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया (Booked Case) है। किरण और उनके समर्थकों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved