मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर (Mandsaur of Madhya Pradesh) में एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya) ने कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर हमला बोला. राहुल की न्याय यात्रा (Rahul’s justice journey) पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सबसे पहले अपने ही घर में यात्रा निकालना चाहिए, क्योंकि उन्होंने घर में भी न्याय नहीं मिला है.
विजयवर्गीय ने कहा कि राम का जन्म महोत्सव चल रहा है. सभी वर्ग और धर्म के लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और राम आएंगे सभी यही भजन गा रहे हैं. 550 साल बाद भगवान राम अपने महल में पधार रहे हैं. कांग्रेस पहले भी राम के अस्तित्व पर सवाल उठाती रही है. उन्होंने कोर्ट में एफिडेविट भी दिया था कि भगवान राम कभी हुए ही नहीं और रामचरितमानस एक उपन्यास है. जब इस तरह की मानसिकता जिस पार्टी की हो उनके नेताओं की हो वह राम जी के प्रति क्या आस्था रखेंगे. इसका जवाब आने वाले दिनों में जनता उन्हें देगी.
कांग्रेस ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा भाजपा और आरएसएस का कार्यक्रम है. इस विजयवर्गीय ने कहा कि यह किसी का कार्यक्रम नहीं है. यह आम जनता का कार्यक्रम है. यहां (मंदसौर कार्यक्रम में) न भाजपा है न आरएसएस है. आम जनता निकल रही है. आम जनता स्वागत कर रही है. इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर कहा कि उन्हें अपने घर से ही न्याय यात्रा निकालना चाहिए.
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने जा रहा है. इसको लेकर अयोध्या समेत देश भर में भव्य तैयारियां की जा रही है. मध्य प्रदेश में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर जगह-जगह यात्रा निकल रही है. इस बीच भाजपा और कांग्रेस में भी बयानबाजी का दौर जारी है. कांग्रेस के कई नेताओं ने राम मंदिर कार्यक्रम में जाने के निमंत्रण का अस्वीकार किया है, जिसको लेकर भाजपा लगातार हमलावर है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved