img-fluid

राहुल गांधी का टेस्ट होना चाहिए किसी ड्रग का कंजम्प्शन करते हैं…ऐसा क्यों बोली कंगना जानिए

July 31, 2024

नई दिल्ली. लोकसभा (Lok Sabha) में नेता प्रतिपक्ष (opposition leader) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के द्वारा संसद में दिए गये शिव बारात वाले बयान पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने हमला बोला है. कंगना ने कहा, “जो हमारी डेमोक्रेसी है, उसमें प्रधानमंत्री (Prime Minister) लोकतांत्रिक तरीके से चुना जाता है. क्या लिंग, उम्र, जाति और वर्ग देखकर पीएम को चुना जाता है?” उन्होंने आगे कहा कि जो इस तरह की बातें करते हैं, हर रोज संविधान को ठेस पहुंचाते हैं.



कंगना रनौत ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या अब उम्र और लिंग देखकर प्रधानमंत्री चुना जाएगा? कल वो बोलेंगे कि स्किन कलर से प्रधानमंत्री चुनाव जाएगा. क्या उनको लोकतंत्र की रिस्पेक्ट नहीं है?

‘संसद में कॉमेडी शो किया गया…’

कंगना ने कहा, “कल भी संसद में कॉमेडी शो किया गया, उनमें कोई गरिमा नहीं है. कल वो वहां कह रहे थे कि हम शिव जी की बारात हैं और ये चक्रव्यूह है. मुझे तो लगता है कि उनका टेस्ट होना चाहिए कि वो ड्रग्स लेते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “जिस हालत में वो संसद पहुंचकर बदहवास बातें करते हैं, मैं कल देखकर एक आश्चर्यचकित हो गई. संसद में उन्होंने कहा कि ये जो कॉम्पटीशन है, ये शिवजी की बारात और चक्रव्यूह में है, क्या इस बात से नहीं लगता कि किसी आदमी का ड्रग टेस्ट होना चाहिए? मुझे तो लगता है कि जांच होनी चाहिए. या तो वो शराब के नशे में या ड्रग्स के नशे में हैं. क्या कोई इंसान होश-ओ-हवास में ऐसी बातें करता है.”

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

लोकसभा में राहुल गांधी ने महाभारत के चक्रव्यूह से यूनियन बजट की तुलना की थी, जिसमें अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर मारा गया था.

राहुल गांधी ने कहा, “जो ‘चक्रव्यूह’ बनाया है. इससे करोड़ों लोगों को नुकसान हुआ है. हम इस चक्रव्यूह को तोड़ेंगे. इसे तोड़ने का सबसे बड़ा तरीका जाति जनगणना है. जिससे आप सब डरते हैं. INDIA ब्लॉक इस सदन में गारंटीकृत कानूनी एमएसपी पारित करेगा. इसी सदन में जाति जनगणना हम पास करके आपको दिखाएंगे.”

Share:

केंद्रीय बजट में किसी राज्य की अनदेखी नहीं... सीतारमण ने विपक्ष पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप

Wed Jul 31 , 2024
  नई दिल्ली (New Delhi)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि केंद्रीय बजट (Union Budget) में किसी भी राज्य की अनदेखी नहीं की गई है। उन्होंने विपक्षी नेताओं (Opposition leaders) के उस दावे को भ्रामक बताया कि यदि बजट भाषण में किसी राज्य का नाम नहीं लिया जाता, तो उसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved