रायबरेली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रायबरेली (Rae Bareli.) में जिस सैलून (salon) वाले के यहां दाढ़ी और बाल कटवाए (Got beard and hair cut) थे अब उस सैलून वाले मिथुन (Salon Man Mithun) को उन्होंने एक सरप्राइज गिफ्ट (Surprise gift) भेजा है। इस गिफ्ट में एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर और एक इनवर्टर बैटरी शामिल है। गिफ्ट से गदगर गदगद सैलून संचालक मिथुन (Salon operator Mithun) ने कहा है अब वह सांसद राहुल गांधी को अपनी दुकान पर बुलाने के लिए निमंत्रण भेजेंगे। वह फिर राहुल की कटिंग और दाढ़ी बनाना चाहते हैं। मिथुन ने कहा कि सैलून का सामान आने के बाद अब व्यवसाय और बढ़ेगा। इसके लिए उनका जितना आभार जताएंगे, वह कम है। यह उपहार उनके जीवन के लिए अमूल्य है। इसे हम ही नहीं हमारी पीढ़ियां भी याद रखेंगी।
लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने 13 मई को बैसवारा इंटर कॉलेज के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया था। सभा के बाद लौटते समय वह अचानक लालगंज के बृजेंद्र नगर मोहल्ले में सैलून चलाने वाले मिथुन की दुकान पर रुके। राहुल ने मिथुन से बाल कटवाए और दाढ़ी सेट करवाई। इस दौरान मिथुन के साथ राहुल की खूब चर्चा हुई। अचानक बृजेंद्र नगर मोहल्ला में मिथुन की दुकान पर कुछ कांग्रेसी पहुंचे और राहुल गांधी की ओर से भेजे गए सैलून का सामान उन्हें भेंट किया।
राहुल के आने के बाद बढ़ गया व्यापार
उपहार मिलने के बाद मिथुन की खुशी का ठिकाना नहीं है। बोले, उनकी इच्छा है कि वह फिर राहुल के बाल काटे और दाढ़ी बनाए। इसके लिए वह राहुल को बुलाएंगे। अगर दुकान आएंगे तो यह उनके लिए सौभाग्य की बात है। जिस कुर्सी पर राहुल गांधी ने बैठकर बाल कटवाए हैं, वह दुकान में रहेगी। उसी से हमारेदिन सुधरे हैं। राहुल के आने के बाद व्यापार में बढ़ोतरी हुई है। अब नया सामान आने के बाद व्यापार और बढ़ेगा। ऐसी उम्मीद है। उपहार आने के बाद शुक्रवार को दिनभर में उसके सैलून में पचास से अधिक लोग पहुंचे।
परिवार के लोग भी खुश
मिथुन ने कहा कि राहुल गांधी का उनके सैलून में आना ही उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने इतना याद रखा और चार महीने बाद सामान भिजवाया है, यह बड़ी बात है। यह तोहफा ही नहीं है, बल्कि यह उपहार उसके जीवन का इतिहास बन गया है। जब राहुल आए थे तो बिजली नहीं थी। इन्वर्टर भी नहीं था। अब दुकान में इन्वर्टर हो गया है। राहुल के उपहार से मिथुन की पत्नी सीता और परिवार के सभी लोग खुश हैं।
स्थानीय संगठन को कुछ नहीं पता
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि स्थानीय संगठन को इसकी सूचना नहीं दी गई। राहुल की टीम के लोग सामान पहुंचा गए। तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी चुपचाप मदद पहुंचा देते हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने सुलतानपुर में रामचेत मोची से मुलाकात की थी। राहुल सिलाई मशीन, जूते सिलने का धागा, लेदर, जूते-चप्पल के सोल आदि सामान भिजवाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved