img-fluid

राहुल गांधी ने सैलून वाले को भेजा गिफ्ट, कभी दुकान में बैठकर बनवाई थी दाढ़ी

September 13, 2024

रायबरेलीः उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान जिस सैलून में दाढ़ी बनवाई थी, उस नाई को राहुल गांधी ने गिफ्ट भेजा है. राहुल गांधी ने रायबरेली के मिथुन नाई को सैलून में काम आने वाला सामान भेजा है. भेजे गए सामान में दो हेयर कटिंग चेयर, एक शैम्पूइंग चेयर और एक इन्वर्टर की बैटरी शामिल है. मिथुन वही नाई हैं, जिसके यहां राहुल गांधी ने अपनी दाढ़ी ट्रिम कराई थी. लोकसभा चुनाव के दौरान बीते 13 मई को राहुल गांधी लालगंज के बैसवारा इंटर कॉलेज में चुनावी सभा करके लौट रहे थे.


उसी दौरान यहां के ब्रजेन्द्र नगर में उनका काफिला अचानक मुंबई हेयर कटिंग सैलून के सामने रुक गया था. यहां राहुल गाँधी ने अपनी दाढ़ी ट्रिम कराई थी और सैलून संचालक मिथुन से उसके कारोबार समेत युवाओं की बेरोज़गारी दूर करने के लिए उससे आइडिया मांगे थे. वहीं मिथुन राहुल गांधी के भेजे गए सामान को पाकर बेहद खुश हैं. मिथुन का कहना है कि उसके दुकान में जबसे राहुल गांधी आए हैं उसका धंधा बढ़ गया है. उसे उम्मीद नही थी कि उसे रिटर्न गिफ्ट मिलेगा.

Share:

हाथ की इस रेखा को न समझें साधारण, बनाती है आपको मालामाल; समाज में दिलाती है मान-सम्मान​

Fri Sep 13 , 2024
डेस्क: हिन्दू धर्म में जितना महत्व ज्योतिष शास्त्र का है उतना ही हस्तरेखा शास्त्र का भी महत्व बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि जब व्यक्ति जन्म लेता है तो उसके पहले ही उसकी हथेली में कुछ रेखाएं बन चुकी होती हैं जो उसके भविष्य के बारे में बताता हैं. हथेली की रेखाओं में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved