• img-fluid

    राहुल गांधी ने कहा- मोदी सरकार का विकास ऐसा कि रविवार-सोमवार का फर्क ही खत्म कर दिया

  • September 12, 2021

    नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) दौरे को लेकर जहां सुर्खियों में हैं वहीं इस दौरान वे ट्विटर (Twitter) के जरिए मोदी सरकार (Modi government) पर लगातार हमला भी बोल रहे हैं।

    राहुल गांधी ने देश में रोजगार और विकास (Employment And Development) के मुद्दे पर केंद्र सरकार (Central Government) को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार का ‘विकास’ ऐसा है कि रविवार और सोमवार (Sunday And Monday) का फर्क ही खत्म कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि देश में नौकरी ही नहीं है तो क्या संडे और क्या मंडे। बता दें कि राहुल गांधी ने यह बात एक खबर  के हवाले से ट्वीट करते हुए कही है।


    जानिए क्या है खबर
    दरअसल राहुल गांधी ने एक खबर के हवाले से मोदी सरकार में हमला बोला है। इस खबर में बताया गया है कि आने वाले दिनों में 4000 कंपनियां बंद होने वाली है। खबर में आगे लिखी गई है कि पिछले चार साल में अमेरिका की तीन ऑटो कंपनियां भारत से अपना कारोबार समेट चुकी हैं।

    इससे पहले जनरल मोटर्स (General Motors) और हार्ले डेविडसन भी भारत को छोड़ चुकी है। एक बड़े कन्वीनर का कहना है कि देश में केवल फोर्ड ही बंद नहीं हो रही है बल्कि 4,000 से अधिक छोटी कंपनियां बंद हो रही हैं।

    Share:

    तो जिंदा है अल कायदा चीफ अल जवाहिरी? इंटरनेट पर जारी वीडियो में उगला अमेरिका के खिलाफ जहर

    Sun Sep 12 , 2021
    नई दिल्ली। अल कायदा (al Qaeda) चीफ आयमान अल जवाहिरी (Ayman Al Zawahiri) की मौत (Death) का दावा एक बार फिर से गलत साबित हुआ है। दरअसल इस बात का खुलासा 9/11 आतंकी हमले (9/11 Terrorist Attacks) की बरसी पर इंटरनेट पर जारी एक 60 मिनट के वीडियो से हुआ है और इस वीडियो का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved