rahul डिब्रूगढ़ । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) आज असम(Assam) के डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) में अपने चुनावी अभियान(Election campaign) की शुरुआत की। इस दौरान वह डिब्रूगढ़ के लाहोवाल में छात्रों से रूबरू हुए। उन्होंने बिना नाम लिए आरएसएस (RSS) पर हमला बोला। साथ ही, बेरोजगारी, सीएए और किसान आंदोलन (Unemployment, CAA and Farmer Movement) जैसे मुद्दे उठाए। गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) कुछ दिन पहले असम का दौरा कर चुकी हैं। उस दौरान बागान में चाय की पत्तियां तोड़ते हुए उनकी तस्वीर काफी वायरल हुई थी।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi )बोले कि अगर आपको लगता है कि लोकतंत्र (Democracy) को नकारा जा रहा है। युवाओं युवा बेरोजगार हैं। किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और सीएए(CAA) आ रहा है। असम के लोगों को दिल्ली जाने के बाद अपनी संस्कृति और भाषा नहीं भूलनी चाहिए। नागपुर में पैदा हुई एक सेना पूरे देश को नियंत्रित कर रही है। लोकतंत्र (Democracy) का मतलब असम की आवाज पर असम का नियंत्रण होना चाहिए। अगर हम इसमें छात्रों को शामिल नहीं करते हैं तो यहां लोकतंत्र हो ही नहीं सकता। युवाओं को सक्रिय रूप से राजनीति में आना चाहिए और असम के लिए लड़ना चाहिए। जब आपको लगता है कि आपका राज्य लूटा जा रहा है तो आपको युद्ध लड़ना चाहिए, लेकिन प्यार से, लाठी-पत्थरों से नहीं।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved