नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) समय-समय पर ऐसे बयान देते रहते हैं जिससे उन्हें खुद आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। इस बार उन्होंने ऐसा बयान दिया जिससे एक बार फिर वे भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आइडियाज फॉर इंडिया सम्मेलन (Ideas for India conference at Cambridge University) में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। उन्होंने शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पहले जैसा भारत हासिल करना चाहती है। इसके लिए लड़ाई लड़ रही है, जबकि बीजेपी हमारी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। राहुल ने चीन को लेकर केंद्र सरकार को भी घेरा।
Mr @RahulGandhi will be speaking in Cambridge on Monday 23 May. He’ll be in conversation with Dr Shruti Kapila @shrutikapila on India at 75.
Tickets are limited to University members but a recording will be available shortly afterwards.
Book here: https://t.co/luPnAZbvLM pic.twitter.com/j8LvWsomAw
— Cambridge University (@Cambridge_Uni) May 20, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंदन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय में आईडियाज फॉर इंडिया सम्मेलन में भाजपा पर निशाना साधा है। राहुल गांधी यहां सम्मेलन में कहा है कि कांग्रेस पहले के जैसा भारत हासिल करना चाहती है. कांग्रेस पार्टी इसके लिए लड़ाई लड़ रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी लोगों की आवाज सुनने का काम कर रही है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत उन संस्थानों पर हमले देख रहा है जिन्होंने देश का निर्माण किया है।
इस सम्मेलन में राहुल गांधी संग सीताराम येचुरी, सलमान खुर्शीद, तेजस्वी यादव, महुआ मोइत्रा और मनोज झा जैसे विपक्षी नेता शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारत को भूगोल की तरह देखती है और कांग्रेस पार्टी के लिए भारत लोगों से बनता है। राहुल गांधी ने इस सम्मेलन में इस बात को स्वीकार किया कि पार्टी अंदरूनी कलह, बगावत, दलबदल और चुनावों में हार से जूझ रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved