नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने गुरुवार को श्रीनगर (Srinagar) में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों में चुनाव हो रहे हैं। जैसे ही हमें पता चला कि चुनाव होने वाले हैं तो हमने तय किया कि हमें सबसे पहले जम्मू-कश्मीर आना चाहिए। हम यहां के लोगों और हिंदुस्तान के हर राज्य के लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि हमारे लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्रतिधित्व सबसे जरूरी है।
हिंदुस्तान के इतिहास में कई बार केंद्र शासित प्रदेशों को राज्यों में बदला गया है। लेकिन यह पहली बार हुआ है जब किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदला गया है। मैं लोकतंत्र की रक्षा करता हूं। जम्मू-कश्मीर के लोगों के दिल में जो दर्द और डर है उसे मिटाना ही मेरा लक्ष्य है। चुनाव में नरेंद्र मोदी के कॉन्फिडेंस को कांग्रेस ने खत्म कर दिया है।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले छाती फैलाकर आते थे और अब कैसे (कंधे झुकाकर) आते हैं। राहुल ने आगे कहा कि यह किसी एक शख्स ने नहीं बल्कि कांग्रेस की विचारधारा, एकता और रिस्पेक्ट ने ऐसा किया है। हमने उन्हें बता दिया कि जो आप खुद को समझते हो वो आप नहीं हो। हमने उनका कॉन्फिडेंस तोड़ दिया है। इसके साथ ही राहुल ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की बात भी कही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved