• img-fluid

    कैलाश विजयवर्गीय के अग्निवीरों वाले बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, कही ये बात

  • June 20, 2022

    नई दिल्‍ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP general secretary Kailash Vijayvargiya) के भाजपा कार्यालय (BJP Office) की सुरक्षा के लिए पूर्व अग्निवीर सैनिकों (agniveer soldiers) को प्राथमिकता देने वाले बयान पर पलटवार किया है। राहुल गांधी ने जिन्होंने आज़ादी के 52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया, उनसे जवानों के सम्मान की उम्मीद नहीं की जा सकती। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अग्निपथ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए।

    राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, जिन्होंने आज़ादी के 52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया, उनसे जवानों के सम्मान की उम्मीद नहीं की जा सकती। युवा, सेना में भर्ती होने का जज़्बा, चौकीदार बन कर भाजपा कार्यालयों की रक्षा करने के लिए नहीं, देश की रक्षा के लिए रखते हैं। प्रधानमंत्री की चुप्पी इस बेइज्जती पर मोहर है।’


    क्या कहा था विजयवर्गीय ने?
    विजयवर्गीय ने इंदौर के भाजपा कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सेना के प्रशिक्षण में अनुशासन एवं आज्ञा का पालन करना सबसे प्रमुख है, और अग्निपथ योजना के तहत सेवा के दौरान युवाओं में दोनों गुणों का विकास होगा। उन्होंने आगे कहा कि मुझे अगर भाजपा के इस कार्यालय में सुरक्षा रखनी है, तो मैं (पूर्व) अग्निवीर को प्राथमिकता दूंगा।

    विजयवर्गीय ने ट्वीट कर दी सफाई
    अपने बयान पर बवाल मचने के बाद विजयवर्गीय ने ट्वीट कर सफाई दी, ‘अग्निपथ योजना से निकले अग्निवीर निश्चित तौर पर प्रशिक्षित और कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्ध होंगे। सेना में सेवाकाल पूर्ण करने के बाद वे जिस भी क्षेत्र में जाएंगे, वहां उनकी उत्कृष्टता का उपयोग होगा। मेरा आशय स्पष्ट रूप से यही था।’

    विजयवर्गीय ने टूलकिट गिरोह को घेरा
    विजयवर्गीय ने आगे कहा, ‘टूलकिट गिरोह से जुड़े लोग मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत करके कर्मवीरों का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं। यह देश के कर्मवीरों का अपमान होगा। राष्ट्रवीरों-धर्मवीरों के खिलाफ इस टूलकिट गिरोह के षड़यंत्रों को देश भली भांति जानता है।’

    Share:

    इस साल गुरु पूर्णिमा पर बन रहा शुभ योग, जानें किस मुहूर्त में पूजा करना होगा लाभकारी

    Mon Jun 20 , 2022
    नई दिल्‍ली। गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) का पर्व हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मानी जाती है. धार्मिक मान्यता है कि वेदों के रचयिता वेद व्यास जी का जन्म इसी तिथि को हुआ था. इसी कारण इसी तिथि को वेद व्यास जयंती मनाई जाती है. इस दिन वेद व्यास (Veda […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved