• img-fluid

    गोवा में राहुल गांधी ने जारी किया घोषणापत्र, गरीबों को प्रति माह छह हजार देने का वादा

  • February 05, 2022

    साखली। गोवा विधानसभा चुनाव (Goa assembly elections) के मद्देनजर कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी (manifesto issued) कर दिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साखली निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित एक बैठक में घोषणापत्र का अनावरण किया। इस घोषणा पत्र में राहुल गांधी ने न्याय योजना के तहत गोवा के एक गरीब परिवार को हर महीने 6 हजार रुपये देने की घोषणा की है। इसका मतलब है कि इस योजना से गरीब परिवार हर साल सीधे बैंक खाते में 72 हजार रुपये जमा कर सकेगा।


    इसके अलावा पेट्रोल और डीजल भी 80 रुपये प्रति लीटर पर दिया जाएगा। कांग्रेस ने इस योजना को माया (स्नेह) का हाथ करार दिया है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया। राहुल ने कहा कि अगले छह महीनों में विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरा जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो कर्मचारी 5 साल से अधिक समय से सरकारी सेवा में काम कर रहे हैं, उन्हें नियमित सेवा में लिया जाएगा।

    इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा सरकार की तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश को भारी नुकसान हुआ है। केवल गरीब ही पैसे के लिए कतार में खड़े थे। राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने गरीबों की जेब से पैसे निकाल तक चंद अरबपतियों को दे दिए। उन्होंने कहा कि कृषि, कोयला, जीएसटी सभी क्षेत्रों में पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा है। राहुल ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस छोटे दुकानदारों, गरीब लोगों के विकास के लिए गोवा में सरकार बनाना चाहती है। छत्तीसगढ़ के बाद अब गोवा में एक नई योजना पेश की जाएगी।

    राहुल गांधी ने घोषणा की कि वह न्याय योजना के माध्यम से गोवा के लोगों के लिए माया (स्नेह) का हाथ लाएंगे। गोवा में गरीबों के बैंक खातों 6 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। चाहे कुछ भी हो जाए, यह योजना नहीं रुकेगी। हम नहीं चाहते कि गोवा के इस इलाके में कोई भूखा रहे। राहुल ने बताया कि हमारे बच्चे स्कूल नहीं जा पाएंगे यह डर गरीबों के मन से खत्म होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस ने गोवा चुनाव में नए चेहरों को मौका दिया है। राहुल ने लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस को वोट दें और गोवा में एक नई विचारों की सरकार बनाएं जो आपकी होगी और आपकी बात सुनेगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    केन्द्र और राज्य सरकार कर रही गांव की सूरत बदलने का काम: शिवराज

    Sat Feb 5 , 2022
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार (central and state government) गांव की सूरत बदलने का काम कर रही हैं। गांव में पेयजल की सहज उपलब्धता के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जल जीवन मिशन की सौगात दी है, जो विशेषकर ग्रामीण महिलाओं के लिये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved