चंडीगढ़ । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष (Former President of Congress) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को पंजाब (Punjab)के मनसा जिले (Mansa District) पहुंचे (Reached) और दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला (Late singer Sidhu Musewala) के माता-पिता (Parents) से मिलकर (Meeting) मूसेवाला की हत्या पर (On the Murder of Musewala) दुख व्यक्त किया (Expressed Grief) ।
राज्य पार्टी प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा सहित कई कांग्रेस नेताओं ने चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर गांधी का स्वागत किया। राहुल सड़क मार्ग से ढाई घंटे की यात्रा के बाद मूसा गांव पहुंचे। मूसेवाला की मां चरण कौर मूसा गांव की सरपंच हैं। मूसेवाला ने फरवरी के विधानसभा चुनावों में मानसा से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनावी शुरुआत की और हार का सामना करना पड़ा।
राहुल गांधी के दौरे से ठीक पहले पंजाब के विजिलेंस ब्यूरो ने कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया था। धर्मसोत कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार में वन मंत्री थे। उन पर 25,000 से अधिक पेड़ों की अवैध कटाई में शामिल होने का आरोप है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इससे पहले मूसेवाला के माता-पिता से अलग-अलग मुलाकात की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved