• img-fluid

    राहुल गांधी सुबह 4 बजे पहुंच गए आजादपुर मंडी, सब्जियों के दाम पर की लोगों से बात

  • August 01, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष (Former Congress President) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार सुबह के 4 बजे दिल्ली (Delhi) के आजादपुर मंडी (Azadpur Mandi) पहुंच गए. यहां वह सब्जी विक्रेताओं-व्यापारियों (Vegetable vendors-traders) व अन्य लोगों से मिले. सब्जियों के दाम (rates of vegetables) पर लोगों से बात की।

    पिछले दिनों आजादपुर मंदी का वीडियो हुआ वायरल
    पिछले दिनों आजादपुर मंदी से ही सब्जी विक्रेता का वीडियो वायरल हुआ था। आठ मिनट के इस वीडियो में रामेश्वर नाम का शख्स खाली ठेला लिए खड़ा है। रिपोर्टर उनसे पूछता है कि आप सुबह-सुबह आए थे, टमाटर लेने. रामेश्वर कहते हैं, हां, टमाटर लेने आए थे, लेकिन दाम देखकर हिम्मत नहीं हो रही है। टमाटर बहुत महंगा हो रहा है, तो नहीं ले रहे हैं. 120-140 दे रहे हैं. हमें ये लेकर घाटा लग जाएगा। फिर रिपोर्टर पूछता है कि आपका ठेला ऐसे खाली जाएगा। कुछ तो भरोगे टमाटर के अलावा। इसके बाद एक खामोशी छा जाती है… एक-एक सेकेंड बीतने की आवाज सुनाई देने लगे वैसी खामोशी।


    रामेश्वर चुप होकर दाएं-बाएं देखते हैं और सिर झुकाकर गमछे से अपनी गीली आंखें सुखाते हैं. थोड़े संयत होते हैं. फिर वह बताते हैं कि वह जहांगीर पुरी में किराए पर रहते हैं, 4000 किराया है। रिपोर्टर पूछता है, कमाई कितनी होती है. रामेश्वर कहते हैं… 100 रुपये का रोज का भी हिल्ला (कमाई) नहीं है. इतना कहने के बाद एक बार फिर खामोशी पसर जाती है. रामेश्वर इसके बाद महंगाई पर कुछ और बातें करते हैं, फिर मंडी से खाली ठेला लेकर ही रुखसत होते दिखते हैं।

    देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा: राहुल गांधी
    राहुल गांधी ने भी 28 जुलाई को विक्रेता का वायरल वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था. साथ ही उन्होंने लिखा था कि देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है! एक तरफ सत्ता संरक्षित ताकतवर लोग हैं जिनके इशारों पर देश की नीतियां बन रही हैं और दूसरी तरफ है आम हिंदुस्तानी, जिसकी पहुंच से सब्जी जैसी बुनियादी चीज़ भी दूर होती जा रही है। हमें अमीर-गरीब के बीच बढ़ती इस खाई को भर, इन आंसुओं को पोंछना होगा।

    Share:

    जापानी शख्स बना कुत्ता , मॉर्निंग वॉक पर निकला तो कुत्तों ने किया हमला

    Tue Aug 1 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) जापान (Japan) से एक अजीबोगरीब मामला (Case) सामने आया है। यहां एक शख्स 22 हजार डॉलर खर्च कर कुत्ता बना और रविवार सुबह पहली बार मॉर्निंग (Morning) वॉक (walk) पर निकला। इस दौरान दूसरे कुत्तों ने उस पर आक्रमण भी किया। कुत्ता बने युवक का नाम टैको है। टैको ने महंगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved