img-fluid

राहुल गांधी ने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में उठाया महाराष्ट्र चुनाव का मुद्दा

  • April 21, 2025

    नई दिल्ली. भारतीय संसद (MP) में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेरिका के बोस्टन पहुंच हुए हैं. यहां पर ब्राउन यूनिवर्सिटी (Brown University) में स्टूडेंट्स के साथ उनका एक सेशन था. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र (Maharashtra) चुनाव (elections) का मुद्दा उठाया और कहा कि देश की चुनाव प्रणाली में ‘गंभीर समस्या’ है.


    उन्होंने कहा, “सरल शब्दों में कहें तो विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में युवाओं की तादाद से ज़्यादा मतदान हुआ है. यह एक तथ्य है. चुनाव आयोग ने हमें शाम 5:30 बजे तक के मतदान के आंकड़े दिए और शाम 5:30 से 7:30 बजे के बीच, जब मतदान बंद हो जाना चाहिए था, 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया. अब, ऐसा होना शारीरिक रूप से असंभव है, है न? क्योंकि एक मतदाता को मतदान करने में लगभग 3 मिनट लगते हैं और अगर आप कैलकुलेट करें, तो इसका मतलब यह होगा कि रात 2 बजे तक मतदाताओं की लाइनें लगी रहीं और वे पूरी रात मतदान करते रहे, और ऐसा नहीं हुआ.”

    ‘कानून बदल दिया…’
    राहुल गांधी ने आगे कहा, “इसलिए हमने उनसे पूछा कि क्या वीडियोग्राफी हो रही है. उन्होंने न केवल वीडियोग्राफी से इनकार कर दिया, बल्कि उन्होंने कानून बदल दिया, इसलिए अब आप वीडियोग्राफी के लिए नहीं कह सकते.”

    राहुल ने आगे कहा, “हमारे लिए यह बहुत साफ था कि चुनाव आयोग समझौता कर चुका है. यह बहुत साफ है कि सिस्टम में कुछ बहुत गड़बड़ है. हमने इसे सार्वजनिक रूप से कहा है, मैंने इसे कई बार कहा है.”

    Share:

    अखिलेश यादव का बड़ा दावा, बोले- महाकुंभ में योगी आदित्यनाथ को PM उम्मीदवार घोषित करने का था प्लान

    Mon Apr 21 , 2025
    नई दिल्‍ली । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में हुए महाकुंभ (Maha Kumbh) को लेकर भारतीय जनता पार्टी सरकार (BJP Government) पर हमला बोला है। उन्होंने रविवार को कहा कि हाल में संपन्न हुए महाकुंभ के आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved