img-fluid

राजस्‍थान : कारोबारी के बेटे की शादी में शामिल होने जयपुर पहुंचे राहुल गांधी, प्रियंका और अखिलेश

November 22, 2024

जयपुर । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) जयपुर (Jaipur) में एक शादी समारोह (Wedding ceremony) में शिरकत करने पहुंचे हैं. राहुल गांधी कारोबारी अमित गोयल (Businessman Amit Goel) के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए जयपुर आए हैं, जो प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के बेटे के दोस्त और पूर्व सहपाठी हैं. राहुल गांधी के जयपुर पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने उनका स्वागत किया.

बता दें कि सवाई माधोपुर में मौजूद प्रियंका गांधी भी शुक्रवार को शादी समारोह में शिरकत करेंगी. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी समारोह में हिस्सा लेंगे. कारोबारी अमित गोयल के बेटे की शादी शुक्रवार को जयपुर के रामबाग होटल में होनी है.


जानकारी के मुताबिक, प्रियंका गांधी अपने परिवार के साथ तीन दिन पहले ही रणथंभौर टाइगर रिजर्व में आ गई थीं. अब वो जयपुर में हैं. एक सप्ताह पहले भी चुनाव प्रचार के बीच प्रियंका गांधी विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पर आईं थीं और बेटे रेहान को जयपुर एयरपोर्ट पर उतारकर वापस चुनाव प्रचार के लिए चली गई थीं.

राजस्थान और गुजरात के व्यवसायी के यहां शादी में आया गांधी परिवार जयपुर के राज विलास होटल में ठहरेगा. जयपुर यात्रा के दौरान गांधी परिवार किसी तरह की राजनीतिक गतिविधि में हिस्सा नहीं लेगा. यह गांधी परिवार की निजी यात्रा है. इस शादी समारोह में सोनिया गांधी भी हिस्सा ले सकती हैं. बताया जा रहा है कि इस शादी समारोह में गांधी परिवार 3 दिनों तक जयपुर में रहेगा.

Share:

'भारत सरकार की भूमिका नहीं', निज्जर हत्याकांड पर नरम हुआ कनाडा

Fri Nov 22 , 2024
डेस्क: निज्जर हत्याकांड (Nijjar Massacre) में कनाडा (Canada) का नया बयान सामने आया है. कनाडा सरकार ने कहा कि निज्जर हत्याकांड में भारत सरकार (India Goverment) की भूमिका नहीं है. इसके साथ ही कनाडा ने ‘द ग्लोब एंड मेल’ के दावे को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि निज्जर हत्याकांड में भारत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved