नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन शनिवार को 17वें दिन भी जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन में शामिल हुए किसानों की मौत को लेकर केंद्र सरकार से सवाल किया है। उन्होंने पूछा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बताएं कि इस काले कृषि कानूनों को लेकर किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी?
वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि ‘कृषि क़ानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी?’ अपने ट्वीट के साथ उन्होंने एक समाचार पत्र की कटिंग भी साझा की है, जिसमें लिखा है कि कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन में अब तक 11 किसानों की मौत हुई है। खबर में मरने वाले लोगों के नाम भी बताए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट में किसान आंदोलन में अब तक 11 किसानों की मौत होने के दावे के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मृतक किसानों के परिजनों के लिए मुआवजा दिए जाने की भी बात कही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि तन्ना सिंह, जनक राज, गजन सिंह, गुरजंट सिंह, लखबीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, मेवा सिंह, राममेहर, अजय कुमार, किताब सिंह और कृष्ण लाल गुप्ता की मौत हो चुकी है। ये किसान पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों के निवासी थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved