img-fluid

आज बिहार दौरे पर राहुल गांधी, पलायन रोको-नौकरी दो पदयात्रा में होंगे शामिल

  • April 07, 2025

    पटना. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 7 अप्रैल को बिहार (Bihar) के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं जहां वो बेगूसराय में पार्टी की पलायन रोको (stop migration) नौकरी दो (create jobs) पदयात्रा में शामिल होंगे. इस बात की जानकारी पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने दी.


    उन्होंने बताया कि राहुल गांधी का यह दौरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने और संगठनात्मक दिशा देने के उद्देश्य से बेहद महत्वपूर्ण है. राजेश कुमार ने बताया कि राहुल गांधी के इस दौरे के दौरान तीन प्रमुख कार्यक्रम निर्धारित हैं.

    सबसे पहले वो पटना एयरपोर्ट से सीधे बेगूसराय जाएंगे, जहां वो ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में शामिल होंगे. यह पदयात्रा बिहार के युवाओं के लिए रोजगार की मांग और राज्य से हो रहे बड़े पैमाने पर पलायन के मुद्दे को केंद्र में रखकर निकाली जा रही है. इसको लेकर राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बिहार के युवाओं से यात्रा में भाग लेने की अपील की है और इस दौरान सफेद टीशर्ट पहनने का आग्रह किया है.

    पदयात्रा में भाग लेने के बाद राहुल गांधी पटना लौटेंगे, जहां वो श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होंगे. यहां राहुल गांधी राज्य में कांग्रेस की राजनीतिक रणनीति और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की योजनाओं पर बात करेंगे.

    अपने दौरे के अंतिम चरण में राहुल गांधी पटना के सदाकत आश्रम पहुंचेंगे जहां वो बिहार कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान दिल्ली में हाल ही में हुए मंथन शिविर में लिए गए निर्णयों की जानकारी साझा की जाएगी.

    प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि राहुल गांधी के इस दौरे से बिहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ेगा और संगठन को मजबूती मिलेगी.

    Share:

    ट्रंप के टैरिफ ने दुनिया के stock markets में मचाई तबाही, जापानी शेयर मार्केट 8 तो कोरियन 5 % गिरा

    Mon Apr 7 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) के टैरिफ (tariff ) का दुनियाभर के बाजारों (world’s stock markets) पर बड़ा असर बड़ा है. सोमवार को एशियाई शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. जापान के निक्केई में बाजार खुलते ही 225 अंकों की गिरावट दर्ज हुई. एक घंटे के बाद यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved