नई दिल्ली (New Delhi)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) आज लद्दाख (Ladakh) के दो दिवसीय दौरे (two day tour) पर जा सकते हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी गुरुवार और शुक्रवार को दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, पार्टी सूत्रों ने उनके किसी कार्यक्रम का खुलासा नहीं किया।
बता दें, इससे पहले राहुल गांधी ने दो बार जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir tour) का दौरा किया था, लेकिन वह लद्दाख नहीं जा पाए थे। इसी साल जनवरी में राहुल ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) के दौरान जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। इसके बाद फरवरी में वह एक बार फिर निजी यात्रा पर जम्मू-कश्मीर गए थे।
सितंबर के दूसरे सप्ताह से यूरोप दौरे पर जा सकते हैं राहुल गांधी
सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सितंबर के दूसरे सप्ताह से यूरोप के दौरे पर जा सकते हैं। उनकी इस यात्रा में तीन देशों बेल्जियम, नॉर्वे और फ्रांस शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान राहुल गांधी यूरोपीय संघ के सांसदों, भारतीय प्रवासियों और विश्वविद्यालय के छात्रों से मुलाकात करेंगे।
इस साल मई में राहुल गांधी ने अमेरिका का दौरा किया था। कांग्रेस नेता ने इस दौरान सैन फ्रांसिस्को, वॉशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क शहरों में भारतीय प्रवासियों, उद्यम पूंजीपतियों और कानून निर्माताओं के साथ-साथ अन्य लोगों से बातचीत की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved