नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (1, जुलाई) को आरोप लगाया कि बीजेपी हिंसा और नफरत फैला रही है. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह दावा किया कि विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद लोकसभा में पहली बार राहुल गांधी ने बयान दिया. राहुल गांधी ने लोकसभा में भगवान शिव से लेकर गुरु नानक देव और कुरान व जीसस क्राइस्ट का भी जिक्र किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में इस्लाम से जुड़ा एक पोस्टर दिखाया.
उन्होंने कहा कि इस्लाम में भी लिखा गया है कि डरना मना है. राहुल गांधी ने इसके बाद सदन में गुरु नानक देव की तस्वीर दिखाई और वाहे गुरु जी फतह का नारा लगाया. उन्होंने कहा, ”गुरु नानक की तस्वीर में अभय मुद्रा दिखाई देती है और वो भी कहते हैं कि डरो मत. गुरु नानक देव अफगानिस्तान तक गए, लेकिन किसी से हिंसा नहीं की.” इसके बाद राहुल गांधी ने जीसस क्राइस्ट की तस्वीर दिखाई और कहा यहां भी आपको जीसस क्राइस्ट की तस्वीर दिखेगी और वो भी ये कहते हैं कि डरो मत.
राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 10 सालों में संविधान और भारत की अवधारणा पर सुनियोजित ढंग से हमला किया गया है. संविधान और बीजेपी के विचारों का विरोध करने वाले करोड़ों लोगों पर हमला किया गया है. कई लोगों पर निजी तौर पर हमला किया गया. कई नेताओं को जेल में डाला गया. हमारे एक नेता (हेमंत सोरेन) अभी जेल से बाहर आए और एक नेता (अरविंद केजरीवाल) जेल में हैं. उन्होंने कहा कि मुझ पर हमला किया गया. सरकार, प्रधानमंत्री के आदेश पर मेरे खिलाफ 20 से अधिक मामले दर्ज किए गए, दो साल की सजा दी गई. मुझसे 55 घंटे तक पूछताछ की गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved