• img-fluid

    नेता प्रतिपक्ष के रूप में पहले विदेशी दौरे पर सितंबर में अमेरिका की यात्रा पर जा सकते हैं राहुल गांधी

  • August 16, 2024

    नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सितंबर में अमेरिका (America0 जाने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी दी गई है. अमेरिका में उनके भारतीय प्रवासियों (Indian Migrants), छात्रों (Students) और सांसदों (MP) से मिलने की उम्मीद है. लोकसभा में विपक्ष के नेता (LoP) बनने के बाद से यह राहुल गांधी की पहली विदेश यात्रा होगी.



    जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी सितंबर के दूसरे हफ्ते में अमेरिका के लिए रवाना हो सकते हैं जहां उनके 8 से 9 दिनों तक रहने की संभावना है. राहुल का यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अपने चरम पर है.

    बतौर नेता प्रतिपक्ष पहली विदेश यात्रा

    नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल की यह पहली विदेश यात्रा होगी. लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद 2014 से 2024 तक खाली रहा. ऐसा इसलिए था क्योंकि उस अवधि के दौरान किसी भी विपक्षी दल के पास इस पद को हासिल करने के लिए पर्याप्त सांसद नहीं थे. हालांकि, हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की सीटों की संख्या 99 पहुंचने के बाद 25 जून, 2024 को राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया गया था.

    पिछले साल जून में अमेरिका गए थे राहुल

    इससे पहले राहुल गांधी पिछले साल जून 2023 में अमेरिका की यात्रा पर गए थे. उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय छात्रों के साथ बातचीत की थी और एक प्रेस कान्फ्रेंस को भी संबोधित किया था. उन्होंने भारतीय समुदाय से भी बातचीत की थी.

    मार्च 2023 में राहुल ब्रिटेन के दौरे पर गए थे. वहां उन्होंने कैम्ब्रिज समेत कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. राहुल गांधी के ब्रिटेन दौरे पर दिए गए बयानों को लेकर भारत में राजनीतिक घमासान भी मचा था. इस मुद्दे पर कांग्रेस और सत्ताधारी बीजेपी आमने-सामने आ गए थे. बीजेपी राहुल से माफी मांगने के लिए कह रही थी, तो वहीं कांग्रेस ने भी साफ कर दिया था कि राहुल के बयान पर माफी का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है.

    Share:

    प्रधानमंत्री मोदी के यूक्रेन संभावित दौरे से पहले पुतिन ने कही बड़ी बात, दोस्ती और रणनीतिक साझेदारी की दिलाई याद

    Fri Aug 16 , 2024
    नई दिल्‍ली । रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने बृहस्पतिवार को भारत (India) को उसके स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और दोनों देशों के बीच विशेष रूप से ‘विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी’ को मजबूत करने के प्रति मॉस्को की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved