img-fluid

राहुल गांधी को 4.33 करोड़ के निवेश पर पांच माह में शेयर बाजार से 46.49 लाख का मुनाफा

August 13, 2024

नई दिल्ली। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report)  को लेकर सरकार और सेबी (SEBI) पर हमलावर विपक्ष के नेता (Leader of the Opposition) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शेयर बाजार (stock market) से अच्छा फायदा कमाया (earned a profit) है। आंकड़ों के अनुसार, राहुल को शेयर बाजार में निवेश से पिछल पांच माह  में 46.49 लाख ( Rs 46.49 lakh) रुपये का फायदा हुआ है। मार्च तक उन्होंने कुल 4.33 करोड़ (Rs 4.33 crore) रुपये का निवेश (investment) किया, जो 12 अगस्त तक बढ़कर 4.80 करोड़ रुपये हो गया है।


राहुल ने इस साल लोकसभा चुनाव के दौरान रायबरेली से नामांकन भरा था। इस चुनावी नामांकन में उन्होंने कहा था कि 15 मार्च, 2024 को उनके पोर्टफोलियो का मूल्य 4.33 करोड़ रुपये था। इसकी कीमत अब बढ़कर 4.80 करोड़ रुपये हो गई है। उन्होंने जिन शेयरों में निवेश किया है, उनमें एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, दीपक नाइट्रेट, डिवीज लैब्स, जीएमएम फॉडलर, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, आईटीसी, टीसीएस, टाइटन, ट्यूब इन्वेस्टमेंट और एलटीआई माइंडट्री जैसे शेयर हैं।

राहुल गांधी ने बड़ी कंपनियों के अलावा छोटी कंपनियों के शेयरों में भी निवेश किया है। इनमें वर्टोज एडवरटाइजिंग और विनाइल केमिकल जैसी कंपनियां हैं। उनके पोर्टफोलियो में 24 शेयर हैं। इसमें से 4 कंपनियों एलटीआई माइंडट्री, टाइटन, टीसीएस और नेस्ले इंडिया में उन्हें घाटा हुआ है। उन्होंने पांच माह में वर्टोज के शेयरों की संख्या बढ़ा दी है। पहले उनके पास इसके केवल 260 शेयर थे, जो अब बढ़कर 5,200 हो गए हैं।

इन कंपनियों में सर्वाधिक निवेश

कंपनीनिवेशनिवेश का मूल्य
एशियन पेंट्स35.2537.52
बजाज फाइनेंस35.8936.47
एचयूएल27.0231.97
आईसीआईसीआई बैंक24.8327.01
पिडिलाइट42.2744.95

(आंकड़े लाख रुपये में, 12 अगस्त तक के)

Share:

क्‍या एनडीए में वापसी करेंगे मुकेश सहनी? प्रोफाइल फोटो बदलने के बाद अटकलें तेज

Tue Aug 13 , 2024
पटना । बिहार (Bihar)में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections)से पहले विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) प्रमुख एक बार फिर पाला बदल सकते हैं। दरअसल, सहनी(toleration) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोफाइल फोटो बदल(change profile photo) दिया है। इसके बाद से सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved