img-fluid

किसानों से राहुल गांधी ने किए 3 बड़े वादे, सोयाबीन के लिए 7000 रुपए MSP और बोनस का वादा

November 15, 2024

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (assembly elections in maharashtra) को लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी हैं. वोटरों को अपनी तरफ मोड़ने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से तरह-तरह के वादे भी किए जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को तीन बड़े वादे किए. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र के किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही है.

उन्होंने कहा कि पहला सोयाबीन के लिए 7000 प्रति क्विंटल एमएसपी और बोनस, प्यार के लिए उचित कीमत तय करने के लिए कमेटी और कपास के लिए भी सही एमएसपी की व्यवस्था देंगे. उन्होंने कहा कि पिछले तीन चुनावों से बीजेपी सोयाबीन के लिए 6000 रुपए की MSP का वादा कर रही है, लेकिन आज भी किसान अपने खून-पसीने से उगाए सोयाबीन को 3000-4000 रुपए में बेचने को मजबूर हैं. महाविकास आघाड़ी हमारे अन्नदाताओं को उनका हक, मेहनत का फल और न्याय दिलाएगी.


महाविकास अघाड़ी के तीन बड़े वादे
सोयाबीन के लिए 7000 रुपए प्रति क्विंटल MSP और बोनस
प्याज के लिए उचित कीमत तय करने वाली कमेटी
कपास के लिए भी सही MSP

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष की ओर से मैनिफेस्टो पहले ही जारी हो चुका है. इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने कई बड़े वादे किए हैं. महाविकास अघाड़ी के पांच बड़े वादों की बात करें तो इसमें समानता का वादा, किसानों की मदद और समृद्धि, महालक्ष्मी योजना, कुटुंब रक्षण और बेरोजगार युवाओं के लिए हर महीने 4000 रुपए की आर्थिक मदद शामिल है.

महाविकास अघाड़ी के समानता का जो वादा है उसमें जातिगत जनगणना और 50 फीसदी आरक्षण की सीमा हटाने का प्रयास शामिल है. वहीं, किसानों की मदद और समृद्धि को लेकर जो वादे किए गए हैं उसमें 3 लाख रुपए तक का कृषि ऋण माफ, नियमित ऋण अदायगी पर 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि शामिल है.

जहां, महालक्ष्मी योजना की बात है तो इसमें एमवीए की ओर से सरकार में आने पर महिलाओं को हर महीने 3000 और महिलाओं-लड़कियों को मुफ्त में बस यात्रा का वादा किया गया है. वहीं, कुटुंब रक्षण का जो वादा है उसमें हर परिवार के लिए 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा के अलावा मरीजों को दवाइयां भी मुफ्त मिलेंगी. अंतिम वादा युवाओं के लिए हैं और कहा गया है कि अगर महाराष्ट्र में एमवीए की सरकार बनती है तो राज्य के बेरोजगार युवाओं को हर महीने 4000 रुपए मिलेंगे.

Share:

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने हिंदुओं से मांगी माफी, जानिए वजह

Fri Nov 15 , 2024
नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के दफ्तर (British Prime Minister Keir Starmer’s office) ने हिंदुओं से माफी मांग ली। कंजरवेटिव पार्टी की भारतीय मूल की सांसद शिवानी राजा (Shivani Raja, Member of Parliament) ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर दिवाली रिसेप्शन में परोसे गए भोजन पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved