img-fluid

बड़े व्यापारियों को Tax में छूट को लेकर केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- ये है सूटबूट की सरकार

August 27, 2020

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान कर्ज की स्थगित की गई किस्तों पर ब्याज लिए जाने के मुद्दे को लेकर गुरुवार को मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि बड़े व्यवसायों को 1.45 लाख करोड़ रुपए के कर की छूट का फायदा दिया गया, लेकिन मध्य वर्ग को ब्याज माफी नहीं दी गई।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘1450000000000 रुपए की टैक्स-छूट का फायदा बड़े व्यवसायों को दिया गया। लेकिन मध्यम वर्ग को लोन पर ब्याज-माफी तक नहीं दी गई।’ इसके साथ ही राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह स्थिति इसलिए है क्योंकि यह ‘सूटबूट की सरकार’ है।

SC ने सरकार और रिजर्व बैंक को लगाई फटकार
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान कर्ज की स्थगित की गई किस्तों पर ब्याज लिए जाने के मुद्दे पर बुधवार को कहा कि केंद्र इस मामले में रिजर्व बैंक की ओट ले रहा है। कोर्ट ने केंद्र से इस मुद्दे पर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। शीर्ष अदालत ने किस्तों के भुगतान में आ रही समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘यह इसलिए हुआ क्योंकि आपने पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया।’

कोर्ट ने इससे पहले केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक को इस बारे में गौर करने को कहा था। कोरोना महामारी के बीच मार्च से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान कर्जदारों को उनकी मासिक किस्तों के भुगतान से छूट दी गई। इस अवधि के दौरान कर्ज पर ब्याज लिए जाने का मुद्दा अदालत में पहुंचा है।

Share:

मैनिट ने निगम में जमा कराई 1 करोड़ 26 लाख की बकाया राशि

Thu Aug 27 , 2020
भोपाल। नगर निगम भोपाल द्वारा बकाया करों एवं शुल्कों की राशि वसूलने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। प्रभावी कार्यवाही के फलस्वरूप बड़े बकायादारों द्वारा करों की राशि निगम कोष में जमा कराई भी जा रही है। गुरूवार को मौलाना आजाद राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थान (मैनिट) ने सेवा प्रभार की राशि 1 करोड 26 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved