img-fluid

किसानों के कंधों के सहारे अपनी सियासी जमीन तलाश रहे हैं राहुल गांधी : केंद्रीय मंत्री

February 14, 2021

जयपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को कटघरे में रखते हुए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने उनके पूर्व के अधूरे वादे याद दिलाते हुए निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री व बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी ने राहुल गांधी को पूर्व का वादा याद दिलाते हुए कहा कि 10 दिनों तक की गिनती बताकर किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी का झूठा वादा करने वाले कांग्रेस के युवराज राजस्थान पधारे, लेकिन किसानों का कर्ज माफी का अपना वादा निभाना भूल गए। उन्होंने सीधा बयानी वार करते हुए सवाल किया कि कितनी बार आमजन और किसानों को छलने का काम करोगे आप?

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी पहले अपनी गहलोत सरकार के पिछले दो साल के लेखे-जोखे को लोगों के सामने रखें। इसमें किसानों की कर्जमाफ़ी और युवाओं को बेरोजगारी भत्तों का ब्यौरा पेश किया जाए। चौधरी ने कहा कि ऐसे दौरों के ज़रिये कांग्रेस पार्टी अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही है। इसके लिए गरीब और मजदूर के कंधों का इस्तेमाल किया जा रहा है जो उन्हें बंद करना चाहिए। लगता है कि कांग्रेस घोषणापत्र केवल जनता को गुमराह करने के लिए ही बनाती है। वे न अपने घोषणापत्र के वादे निभाते हैं और न कोई निभाए तो उनका समर्थन कर पाते है।


केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि ये तीनों कृषि कानून किसानों के जीवन में ‘क्रांतिकारी परिवर्तन’ लाने वाले और उनकी आय बढ़ाने वाले हैं। केंद्र सरकार द्वारा इन कानूनों में किसी भी संशोधन के लिए तैयार होने का यह कतई मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए कि इन कानूनों में कोई खामी है। फिर भी विरोध कर रहे किसानों के सम्मान तथा उन्हें उनकी सुरक्षित घर वापसी के लिए सरकार अपनी ओर से थोड़ा झुकने के लिए भी तैयार है। उन्होंने साफ किया कि हमारा उद्देश्य खेती को लाभकारी बनाना और किसानों का कल्याण है, इसीलिए उनकी संभावित शंकाओं के समाधान के लिए सरकार यथासंभव संशोधन के लिए तैयार है, ताकि अवरोध दूर किया जा सके।

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि विरोध के अधिकार के नाम पर किसान आंदोलन के बहाने जो कुछ हो रहा है वह संकीर्णता और अंधविरोध की पराकाष्ठा ही है। दुर्भाग्य से यह सब राष्ट्रीय हितों की कीमत पर किया जा रहा है। ऐसी राजनीति देश का क्या भला करेगी, जो न तो किसी तर्क से संचालित हो और न राष्ट्रहित पर केंद्रित हो। बल्कि सरकार और समाज का ध्यान भटकाने का काम करे? चौधरी ने कहा कि किसान आंदोलन को हवा दे रहे राजनीतिक दल हाशिये पर पहुंच जाने के बाद अब झूठ और दुष्प्रचार के आधार पर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। उन्हें इसकी भी चिंता नहीं है कि इस आंदोलन के नाम पर जो सियासत की जा रही है वह देश को कमजोर करने का काम करेगी। मोदी सरकार में यह पहला अवसर नहीं है जब किसी मामले में दुष्प्रचार और गलत तथ्यों के आधार पर झूठा माहौल बनाने की कोशिश की गई हो और वह भी सिर्फ इसलिए कि विरोधी दल राजनीतिक रूप से भाजपा अथवा प्रधानमंत्री मोदी का सामना नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे दल अपने अस्तित्व को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

योगी आदित्यनाथ से नहीं संभल रहा उप्र : नेहा यादव

Sun Feb 14 , 2021
शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता नेहा यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। सपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के हालत बद से बदतर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश नहीं संभल रहा है। प्रदेश आह्वान और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर महिला घेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved