नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता हिमंत बिस्व सरमा ने एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है। एएनआई से चर्चा में उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी राजनीति के लायक नहीं हैं और बिलकुल भी गंभीर नहीं हैं। उनके सारे काम गैर गंभीर और घमंड से भरे होते हैं।
सरमा ने इसके साथ ही भाजपा की खूबियां भी बताईं। सरमा वर्षों तक कांग्रेस में रहे हैं, इसके बाद वे भाजपा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जब आप राहुल गांधी से मुलाकात करने जाएंगे तो वे एक पल तो आप से बात करेंगे, लेकिन अगले ही पल वहां से उठकर बाहर चहल कदमी करने चले जाएंगे या दूसरे कक्ष में जाकर बैठ जाएंगे। आप इंतजार करते रहेंगे और वे आधे घंटे बाद वापस आएंगे। उनके किसी काम में कोई गंभीरता नजर नहीं आएगी और अहंकार साफ दिखेगा।
सामंती परिवार की तरह है गांधी परिवार
कांग्रेस व राहुल पर निशाना साधते हुए सरमा ने कहा कि सबसे बड़ी व अहम बात यह है कि गांधी परिवार एक सामंती परिवार की तरह है। आज भी वे कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हैं, लेकिन सभी निर्णय वे ही लेते हैं। सरमा ने सवाल किया कि यदि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी ली है तो फिर पार्टी उनके पीछे क्यों खड़ी है?
सरमा बोले- मेरा बेटा दून में पढ़ा, राहुल भी वहीं पढ़े, उसने बताई यह बात
लंबे समय तक कांग्रेस में रहने के बाद उसे छोड़ने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सरमा ने कहा कि पार्टी छोड़ने से पहले मेरे दिमाग में दो सवाल थे। सरमा ने कहा कि मेरा बेटा भी उसी दून स्कूल में पढ़ा, जहां राहुल गांधी पढ़े। वह कक्षा नवीं में था। मेरे बेटे ने बताया कि राहुल गांधी के किसी भी शब्द से स्कूल के छात्र प्रभावित नहीं होते थे। तक मैंने सोचा कि अगर आठवीं से नवीं कक्षा का एक छात्र यही सोचता है, जिसका राजनीति से नाता नहीं है तो इसका मतलब है कि आपको ऐसी पार्टी में बिल्कुल भी नहीं रहना चाहिए।
कांग्रेस गांधी से शुरू गांधी पर खत्म
असम के सीएम ने कहा कि जब भी कोई सांसद कांग्रेस छोड़ता है तो वे कहते हैं कि आपने परिवार को धोखा दिया, वे यह नहीं कहते कि आपने देश को धोखा दिया। क्योंकि देश ने आपको सांसद बनाया है, लेकिन उन्हें लगता है कि उन्होंने किसी को सांसद बनाया। कांग्रेस की अंदरूनी संस्कृति पर हमला बोलते हुए सरमा ने कहा कि पार्टी में गांधी के साथ जीवन शुरू और समाप्त होता है। यह ऐसा है जब आप किसी गुरु से जुड़ते हैं और आप उस गुरु को अपना सब कुछ समर्पण कर देते हैं। मुझे नहीं पता कि कांग्रेस में इस संस्कृति की को किसने शुरू किया।
जब मैं भाजपा में शामिल हुआ…
पूर्व कांग्रेस नेता सरमा ने कहा, ‘जब मैं भाजपा में शामिल हुआ तो गुवाहाटी में लोगों का जनसैलाब देखा, वह मेरे स्वागत के लिए आया था। मुझे खेद है कि मैं इतने लंबे समय तक कांग्रेस के साथ रहा।’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वे वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डाइनिंग रूम भोजन कक्ष तक जा सकते हैं, लेकिन कांग्रेस में आपकी पहुंच सिर्फ बरामदे तक होती है। सरमा ने बताया कि उन्हें भाजपा की व्यक्तिगत गर्मजोशी व सम्मान की यह संस्कृति अपनाने में छह माह का वक्त लगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved