नई दिल्ली: संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मुद्दा अब तक गरमाया हुआ है। मिमिक्री करने वाले तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया जा रहा है। अब भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस पूरे मुद्दे पर राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है। अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को अपरिपक्व, गैर-गंभीर और अलोकतांत्रिक तक बता दिया है।
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा- “राहुल गांधी अपरिपक्व, गैर-गंभीर और अलोकतांत्रिक हैं। उनका आचरण चाहे सदन के अंदर हों या बाहर, यह शर्मनाक करने वाला है। राहुल गांधी ने जो किया उसके लिए देश उन्हें माफ नहीं करेगा। अगर एक सांसद ने गलत काम किया है तो उन्हें उसमें शामिल होने के बजाय उसे रोकना चाहिए था। माफी मांगने के बजाय वे आरोप लगा रहे हैं।”
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- INDIA गठबंधन ने उत्तर और दक्षिण को विभाजित किया है, उन्होंने सांस्कृतिक विभाजन किया। तीन राज्यों में चुनावों के बाद हमने देखा है कि INDI गठबंधन का पतन हो गया है। संसद में हुई सुरक्षा चूक की घटना के दौरान देश चाहता था कि वे (विपक्ष) एक हो लेकिन दुर्भाग्य से विपक्षी दलों के सदस्य या INDI गठबंधन एक साथ नहीं आया, वे सिर्फ संसद भवन के बाहर खड़े होकर भारत के उपराष्ट्रपति की नकल करना चाहते थे। एक सांसद के लिए ये एक बेहद शर्मनाक हरकत है। इस दौरान प्रमुख विपक्षी दल के एक वरिष्ठ नेता वीडियो बनाते दिख रहे हैं, ऐसा लग रहा है जैसे वह बेरोजगार हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved