भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) 26 सिंतबर को हरियाणा के दौरे (tour to Haryana) पर रहें. विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार (Campaigning for BJP candidates) किया. मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में दादरी, भिवानी और बवानी खेरा विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले मुख्यमंत्री झारखंड पहुंचकर परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए थे. उन्होंने गिरिडीह और गांडेय में जनसभा को सम्बोधित किया था. इस दौरान उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार पर निशाना साधा.
मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह दादरी विधानसभा में चरखी दादरी के राव तुला राम खेल स्टेडियम में पार्टी प्रत्याशी सुनील सांगवान के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. दोपहर 1 बजे भिवानी विधानसभा के मेन चौक नंदगांव में पार्टी प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
चरखी दादरी में मोहन यादव ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी विदेशों में भी देश का मान-सम्मान बढ़ा रहे, राहुल गांधी अज्ञानवी है और विदेशों में देश को अपनानित किया. राहुल गांधी विदेश जाकर पाकिस्तान के हितों की बात करते हैं. धारा 370 का विरोध पाकिस्तान क्यों कर रहा है. हरियाणा में राहुल गांधी आया जरूर है लेकिन नासमझ है और नादान है. देश हित की बात करें तो ठीक, बावजूद इसके विदेशों में देश का आपकाम कर रहे हैं. भारत देश के खिलाफ जाने वालों को चुनाव में वोट की चोट से जनता सबक सिखाएगी.
सीएम ने कहा कि हरियाणा में भाजपा ने विकास किया जनहित की योजनाएं लागू कीं. भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान ने नौकरी छोड़कर राजनीति में आकर जनसेवा का संकल्प लिया है. जेलर सुनील सांगवान के बेटा-बेटी सेना में देशसेवा कर रहे हैं. दूसरी पार्टियों के बेटे नेतागिरी में फंसे हुए हैं. दादरी के गांव मिसरी में जन विश्वास रैली में पहुंचे थे यादव. रैली में सांसद धर्मबीर सिंह व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान शामिल हुए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved