• img-fluid

    परिवारवाद के प्रतीक हैं राहुल गांधी, सुधांशु त्रिवेदी का I.N.D.I.A गठबंधन पर बड़ा हमला

  • January 30, 2024

    नई दिल्ली: भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने इंडिया गठबंधन (india alliance) और राहुल गांधी  (Rahul Gandhi) पर मंगलवार को बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि वे लोकतंत्र (Democracy) के नाम पर राजतंत्र चला रहे हैं. लेकिन भारत जनतंत्र का युग है. राहुल गांधी परिवारवाद (familism) के प्रतीक हैं, जनता ने परिवारवाद को नकार दिया है.

    उन्होंने आगे कहा कि ‘हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में पूरी तरह ध्वस्त होने के बाद विपक्ष के इस तथाकिथत I.N.D.I.A गठबंधन की यारी अब छिन्न-भिन्न हो गई है. इस बौखलाहट में अब कांग्रेस पार्टी आपत्तिजनक बयान देने पर आ गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आधारहीन और अनर्गल बयान दिया है.’

    सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा ‘देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी बारी!, विधानसभा चुनावों में पूरी पराजय और तथाकथित I.N.D.I.A के विघटन के बाद गठबंधन और कांग्रेस पार्टी बौखला गई है. इसी बौखलाहट में कांग्रेस पार्टी ने आपत्तिजनक बयानबाजी शुरू कर दी है.’ उन्होंने आगे कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनावों में उत्तर से दक्षिण तक देश की प्रबुद्ध जनता ने जो लोकतंत्र के नाम पर राजतंत्र चला रहे थे, उन्हें सबक सिखाने का काम किया.


    उन्होंने आगे कहा कि ‘कश्मीर में अब्दुल्ला या मुफ्ती परिवार, चुनाव हार गए. पंजाब में बादल परिवार चुनाव हारा, हरियाणा में हुड्डा परिवार चुनाव हारा, अशोक गहलोत जी का बेटा चुनाव हारा, उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की पत्नी चुनाव हारीं, चौधरी अजीत सिंह और उनके बेटे चुनाव हारे, बिहार में लालू प्रसाद यादव जी की बेटी चुनाव हारीं, तेलंगाना में केसीआर जी की बेटी चुनाव हारीं … और परिवारवाद के सबसे बड़े प्रतीक श्री राहुल गांधी भी चुनाव हारे.’

    उन्होंने आगे कहा कि ‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेबुनियाद बयान दिया है. चाहे वे कुछ भी कहें, सच तो यह है कि लोकतंत्र की आड़ में वंशवाद की राजनीति वर्षों से जारी थी. इसे अब मतदाताओं ने पूरी तरह खारिज कर दिया है. यह वंशवादी राजनीति अपने ग्रहण की ओर बढ़ रही है. दूसरी ओर, पीएम मोदी जी के कुशल नेतृत्व में सच्चे लोकतंत्र का वास्तविक उदय हो रहा है. पं. जवाहरलाल नेहरू जीरो वोट पाकर प्रधानमंत्री बने थे, श्रीमती इंदिरा गांधी और राजीव गांधी कैसे प्रधानमंत्री बने थे, ये भी सबको मालूम है.’

    Share:

    चंडीगढ़ मेयर चुनाव: 'इंडिया गठबंधन' को झटका, बहुमत के बावजूद हारी AAP-कांग्रेस, BJP ने जीता चुनाव

    Tue Jan 30 , 2024
    चंडीगढ़: बिहार में नीतीश कुमार के झटका देने के बाद अब चंडीगढ़ (Chandigarh) में ‘इंडिया गठबंधन’ (‘India Alliance’) को झटका लगा है. कांग्रेस (Congress( और ‘आप’ (AAP) चंडीगढ़ से अच्छी खबर नहीं आई है. मेयर चुनाव (Mayor Elections) में ‘इंडिया गठबंधन’ को भाजपा (BJP) ने मात दी है. आठ साल बाद चंडीगढ़ को नया मेयर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved