img-fluid

राहुल गांधी से पूछताछ पर कार्यकर्ताओं में रोष, कांग्रेसियों ने ED दफ्तर के बाहर टायरों में लगाई आग

June 15, 2022

नई दिल्‍ली । दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर (Enforcement Directorate Office) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) से पूछताछ जारी है। इसी बीच कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का प्रदर्शन तेज हो गया है। खबर है कि पार्टी के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन (Protest) में टायरों में आग लगा दी। वहीं, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं। उस दौरान नेताओं और पुलिस के बीच झड़प की खबरें भी सामने आईं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस कार्रवाई से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED कार्यालय से कुछ दूरी पर ही टायरों में आग लगा दी थी। घटना की खबर लगते ही दिल्ली पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं। खास बात है कि जांच एजेंसी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुडे़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के दौरान तीन दिनों से हंगामा जारी है।


आगजनी के अलावा कांग्रेस नेता लगातार बैरिकेड्स को धक्का मारते हुए आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, इससे पहले खबरें आई थी कि अधीर रंजन चौधरी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अजय माकन समेत कई बड़े नेता सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं। इससे पहले सुबह भी पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया था।

रणदीप सुरजेवाला की पुलिस को चेतावनी
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पुलिस के अधिकारियों का जिक्र करते हुए चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि ये सब याद रखा जाएगा। वह ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में पुलिस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।

Share:

बेटी वामिका की फोटोज शेयर करने को लेकर मीडिया हाउस पर भड़की अनुष्का, कहा- दूसरों से कुछ सीखिए..

Wed Jun 15 , 2022
नई दिल्‍ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपनी बेटी वामिका (Vamika Kohli) को मीडिया से दूर रखती हैं. वह वामिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करती हैं और फोटोग्राफर्स से भी उनकी फोटोज शेयर करने से मना करती हैं. बेटी की तस्वीरें शेयर करने को लेकर अनुष्का ने एक मीडिया हाउस (media […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved