तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) लोकसभा की सदस्यता बहाल (Lok Sabha membership restored) होने के बाद आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड (केरल) (Wayanad – Kerala)) के दौरे पर रहेंगे। वह शुक्रवार देर रात दिल्ली स्थित अपने आवास से वायनाड के लिए रवाना हुए। इससे पहले, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने जानकारी दी था कि राहुल गांधी 12-13 अगस्त को वायनाड के दौरे पर रहेंगे। केरल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष वीटी सिद्दीकी (VT Siddiqui) ने बताया कि वायनाड पहुंचने पर राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत करने की तैयारी की गई है। इसी हफ्ते की शुरुआत में लोकसभा सचिवालय से अधिसूचना जारी होने के बाद राहुल गांधी की संसदी बहाल हुई है।
सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर लगाई थी रोक
सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद राहुल गांधी की सांसदी बहाल होने का रास्ता साफ हो गया था। केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, राहुल गांधी 12-13 अगस्त को अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे। वायनाड के लोग इस बात से खुश हैं कि लोकतंत्र की जीत हुई और संसद में उनकी आवाज वापस लौट आई है। राहुल गांधी सिर्फ उनके सांसद नहीं हैं बल्कि परिवार के सदस्य जैसे हैं।
मोदी सरनेम पर टिप्पणी को लेकर हुआ था विवाद
साल 2019 में राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसके चलते उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर हुआ था। इस मामले में सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को दोषी माना और उन्हें दो साल की सजा सुनाई। दो साल की सजा मिलने के चलते जनप्रतिनिधि कानून के प्रावधान के तहत राहुल गांधी को 24 मार्च 2023 को संसद सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया था। सजा के खिलाफ राहुल गांधी ने गुजरात हाईकोर्ट में अपील की लेकिन गुजरात हाईकोर्ट ने भी राहुल गांधी की सजा बरकरार रखी। जिसके बाद राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। जहां सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved