नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज, 19 मार्च से तीनों की कर्नाटक दौरे पर हैं. यहां उनका कई कार्यक्रम शेड्यूल है. वह बेंगलुरू, उत्तर कर्नाटक के जिले बेलगावी और तुमकारू जिले के कुनिगल में कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. भारत जोड़ो यात्रा की समाप्ती के बाद पहले से ही यह उम्मीद की जा रही थी कि वह कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से एक्टिव रहेंगे, जहां मई में चुनाव होने हैं.
कांग्रेस नेता हुबली एयरपोर्ट से बेलगावी सड़क मार्ग से पहुंचेंगे, जहां वह ‘युवाक्रांति समावेश’ की तैयारियों का जायजा लेंगे. राहुल का यह कार्यक्रम सोमवार दोपहर के लिए शेड्यूल है, जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह बेंगलुरू लौटेंगे, जहां वह रात को ठहरेंगे और इस दौरान पार्टी नेताओं के साथ वह मीटिंग कर सकते हैं.
इसके अगले दिन, मंगलवार को वह कुनिगल के लिए रवाना होंगे, जहां वह ‘प्रजा ध्वनी’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम के बाद वह फिर बेंगलुरू लौटेंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे. तीन दिवसीय यात्रा के दौरान राहुल गांधी का पूरा फोकस ज्यादा-से-ज्यादा विधानसभा सीटें जीतने की रणनीतियों पर होगा.
कांग्रेस को 140-150 सीटें जीतने की उम्मीद
कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में बीजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल करने की पुर्जोर कोशिश में है, जहां पार्टी नेता 224 सीटों वाले विधानसभा में 140-150 सीटें जीतने की उम्मीद कर रहे हैं. पार्टी की राज्य इकाई ने सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ मोर्चे खोले हुई है, जहां वे बसवराज बोम्मई सरकार पर भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था का आरोप लगा रहे हैं.
2018 में बीजेपी ने जीती 119 सीटें
कर्नाटक में बीजेपी पर आरोप लगता रहा है कि उसने तोड़-जोड़ करके सरकार बनाई, जहां 2019 में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार गिरने के बाद नई सरकार का गठन हुआ था और बीएस येदियुरप्पा सीएम बने थे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 119 सीटें जीती थी, वहीं कांग्रेस ने 70 और जेडीएस ने 30 सीटों पर कब्जा किया था. बाकी सीटें अन्य दलों के खाते में गई. गौरतलब है कि विधानसभा में एनडीए के पास 120, विपक्ष के पास 102 विधायक हैं और दो सीटें खाली हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved