नई दिल्ली: भारतीय खुफिया ब्यूरो के पूर्व विशेष निदेशक और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के पूर्व सचिव अमरजीत सिंह दुलत राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. रिटायरमेंट के बाद एएस दुलत ने जनवरी 2000 से मई 2004 तक प्रधान मंत्री कार्यालय में जम्मू और कश्मीर के सलाहकार के रूप में भी कार्य किया.
दुलत दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. वहीं कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नौ दिनों के ब्रेक के बाद मंगलवार को फिर शुरू हुई और अब उत्तर प्रदेश में दाखिल हो गई.
इस बीच दिल्ली में यात्रा की वजह से शहर में कई स्थानों पर लोगों को यातायात की समस्या का सामना करना पड़ा. राहुल गांधी की यात्रा के दौरान लोग घरों से फूल बरसाते नजर आए. साल के आखिर में नौ दिन के विश्राम के बाद मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण राष्ट्रीय राजधानी से शुरू हुआ.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved