img-fluid

पनौती वाले बयान को लेकर चुनाव आयोग के नोटिस पर राहुल गांधी को मिला सुप्रिया सुले का साथ, कही ये बड़ी बात

November 24, 2023

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद सुप्रिया सुले ने राहुल गांधी को योद्धा बताया है। उन्होंने कहा कि वह (राहुल गांधी) चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जेबकतरा और पनौती वाले बयान पर चुनाव आयोग के नोटिस का ईमारदारी से जवाब देंगे।

राकांपा सांसद ने कहा, ‘राहुल गांधी एक मजबूत और ईमानदार नेता हैं। मुझे विश्वास है कि वह ईमानदारी से जवाब देंगे। वह एक योद्धा है। वह ईमानदार हैं इसलिए वह निडर होने का जोखिम उठा सकते हैं।’

भाजपा पर निशाना साधते हुए सुले ने कहा, ‘हमारे पास कई ऐसे उदाहरण है, जहां भाजपा ने उनके परिवार के बारे में कहा है। इस बार उन्होंने कुछ कहा तो इसमें बुरा लगने वाली कोई बात नहीं है। भाजपा ने उनके दादाजी के बारे में भी कई बार बात की है।’

चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस
चुनाव आयोग ने भाजपा की शिकायत के बाद कांग्रेस सांसद के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी किया है। दरअसल, भाजपा ने शिकायत में बताया कि राहुल गांधी अपनी रैली के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई नोटिस में बताया गया, ‘भाजपा द्वारा की गई शिकायत में आपके ऊपर आरोप लगाया गया कि 22 नवंबर को बारमेर जिले के बायतु में एक संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई। पीएम मोदी की तुलना जेबकतरा से की गई और उन्हें पनौती भी कहा गया।’


विश्व कप में भारत की हार के लिए पीएम को ठहराया जिम्मेदार
बारमेर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने क्रिकेट विश्व कप में भारत की हार का जिम्मेदार भी पीएम मोदी को ही ठहराया है। राहुल ने कहा, ‘हमारे लड़कों ने अच्छा खेला। वह वर्ल्ड कप भी जीत सकते थे, लेकिन पनौती ने हमें हरा दिया। टीवी वालों ने यह नहीं बताया, लेकिन लोगों को मालूम है।’

राहुल गांधी के इस बयान पर चुनाव आयोग ने उनसे पूछा कि हमें बताइए कि आप के ऊपर कार्रवाई क्यों न की जाए। नोटिस में कहा गया, ‘आपसे अनुरोध किया जाता है कि इस मामले में आप अपना स्पष्टीकरण प्रदान करें। आपको अपना जवाब 25 नवंबर तक शाम के छह बजे तक देना है। यदि आपके पास इसका कोई जवाब नहीं है तो आयोग कोई उचित कार्रवाई करेगा।’

भाजपा ने अपनी शिकायत में चुनाव आयोग से कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पार्टी ने कहा कि यह महौल खराब कर रहा है। यहां सम्मानित व्यक्ति को बदनाम करने की कोशिश की जा ही है।

Share:

Wedding: जल्‍द शादी के बंधन में बंधने जा रहे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम, जानिए जगह

Fri Nov 24 , 2023
मुंबई (Mumbai)। ‘साहिब बीबी और गैंगस्टर’, ‘सरबजीत’, ‘हाईवे’, ‘सुल्तान’ जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय से इंडस्ट्री में धाक जमा चुके एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda and Lynn Laishram) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved