नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को दलित और आदिवासी समुदायों के खिलाफ अत्याचार की घटनाओं को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मध्य प्रदेश के देवास में पुलिस हिरासत में एक दलित युवक की हत्या और ओडिशा के बालासोर में आदिवासी महिलाओं के साथ की गई बर्बरता की घटनाओं को दुखद और शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि ये घटनाएं बीजेपी की मनुवादी सोच का परिणाम हैं और इसके पीछे सरकार की शह है.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “एक तरफ मध्यप्रदेश के देवास में दलित युवक की पुलिस कस्टडी में हत्या की गई. दूसरी तरफ ओडिशा के बालासोर में आदिवासी महिलाओं को पेड़ से बांधकर पीटा गया है. ये दोनो घटनाएं दुखद, शर्मनाक और अत्यंत निंदनीय हैं. बीजेपी की मनुवादी सोच के कारण उनके शासन वाले राज्यों में एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं हो रही हैं – सरकार की शह के बिना ये संभव नहीं है.”
उन्होंने आगे कहा, “देश के बहुजनों के साथ ऐसी बर्बरता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हम उनके साथ हैं, उनके संवैधानिक अधिकारों के लिए और उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved